ट्रंप के Dead Economy बताने पर RBI गवर्नर ने दिखाया आईना, बोले-ग्लोबल ग्रोथ रेट से ज्यादा है भारत की GDP
आरबीआई गवर्नर ने कहा, IMF ने अपने अनुमान में बताया कि भारत का जीडीपी 6.4 फीसदी रह सकता है. उन्होंने कहा, ग्लोबल ग्रोथ रेट 3 फीसदी है. जबकि भारत ग्लोबल ग्रोथ में 18 फीसदी का योगदान दे रहा है.;
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय अर्थव्यवस्था को Dead Economy करार दिया है. उनके इस बयान की आलोचना भी हुई. अब भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने राष्ट्रपति ट्रंप को उनके इस बयान को लेकर आईना दिखाया है. आरबीआई गवर्नर ने कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था तेज गति के साथ ग्रोथ दिखा रही है और आगे भी ये ग्रोथ जारी रहेगी.
आरबीआई गवर्नर का जवाब
मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी के ऐलान के बाद प्रेस कॉंफ्रेंस को संबोधित करने के दौरान गवर्नर संजय मल्होत्रा ने ट्रंप के Dead Economy वाले बयान को लेकर डेटा के जरिए जवाब दिया. इस बाबत सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, इस पर कमेंट करने के लिए मैं सही व्यक्ति नहीं हूं. लेकिन आर्थिक विकास दर 6.5 फीसदी है जो बेहद शानदार है.
भारत का ग्लोबल ग्रोथ में ज्यादा योगदान
आरबीआई गवर्नर ने कहा, IMF ने अपने अनुमान में बताया कि भारत का जीडीपी 6.4 फीसदी रह सकता है. उन्होंने कहा, ग्लोबल ग्रोथ रेट 3 फीसदी है. जबकि भारत ग्लोबल ग्रोथ में 18 फीसदी का योगदान दे रहा है. जबकि अमेरिका का 11 फीसदी योगदान है. संजय मल्होत्रा ने कहा, हम अच्छा कर रहे हैं और आगे भी अच्छा करते रहेंगे.
राहुल ट्रंप से सहमत
ट्रंप के इस बयान का लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने समर्थन किया था. उन्होंने अर्थव्यवस्था के इस हालत के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला और पांच कारण गिनाए जिनके चलते उन्हें लगता है कि देश की अर्थव्यवस्था गिर गई है.
राहुल गांधी ने लिखा, अर्थव्यवस्था मर चुकी है, पीएम मोदी ने इसे मार डाला. उन्होंने इसके पीछे पाँच कारण बताए जिसमें अडानी-मोदी की साझेदारी, नोटबंदी और गलत तरीके से लागू की गई GST, 'असेम्बल इन इंडिया' की विफलता, MSME सेक्टर का खत्म होना और किसानों का दमन शामिल है. राहुल ने कहा, पीएम मोदी ने भारत के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है क्योंकि देश में नौकरियाँ नहीं हैं. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को छोड़कर देश और दुनिया के सभी लोग जानते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था मर चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप ने जो कहा है, वह एक सच्चाई है.