टैरिफ के दिखने लगे साइड इफेक्ट,अमेरिकी- एशियाई शेयर मार्केट में हाहाकार
डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ का असर अब साफ साफ नजर आ रहा है। ना सिर्फ एशियाई मार्केट बल्कि अमेरिकी मार्केट में हाहाकार मचा है।;
भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। Sensex 800 अंक से अधिक टूटकर 75,500 के नीचे आ गया है, जबकि Nifty 300 अंक गिरकर 23,000 के नीचे कारोबार कर रहा है। Nifty Bank में भी 90 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है।
अमेरिकी बाजार का असर
गुरुवार रात अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ रहा है:
Nasdaq करीब 6% गिरा
Dow Jones में 1,600 अंकों (4%) की गिरावट
S&P 500 भी 5% टूटा
इस वैश्विक कमजोरी के चलते भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का दौर जारी है।
शेयरों में भारी गिरावट
BSE के टॉप 30 में से 26 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
Tata Motors सबसे ज्यादा 4% गिरा
Tata Steel और L&T में 2.5% की गिरावट
Angel One के शेयर 4% लुढ़के
Mazagon Dock 6%, Vedanta 5.28% और Hindustan Copper 3% गिरे
रिलायंस में भी भारी गिरावट
ग्लोबल टेंशन के चलते Reliance Industries (RIL) के शेयर 3.25% टूटकर 1,205 रुपये पर आ गए हैं।
HDFC Bank ने दी कुछ राहत
बाजार की गिरावट के बीच HDFC Bank 2.35% चढ़कर 1,837 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जिससे Nifty Bank ग्रीन जोन में आ गया है।
NSE पर मार्केट का हाल
2,518 स्टॉक्स में 531 स्टॉक्स बढ़त में, जबकि 1,934 गिरावट पर
53 शेयर बिना बदलाव
18 शेयर लोअर सर्किट और 124 शेयर अपर सर्किट में
20 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर और 22 शेयर उच्च स्तर पर
शेयर बाजार में अस्थिरता बनी हुई है और निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है।