भारत-पाक के बीच सीजफायर ने भरा शेयर बाजार में जोश, सेंसेक्स में 2300 और निफ्टी में 725 अंकों की तेजी
शनिवार 10 मई को भारत और पाकिस्तान ने मिलकर तय किया कि वे शाम 5 बजे से सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य गतिविधियां बंद कर देंगे. जिसके चलते शेयर बाजार में जोरदार तेजी लौटी है.;
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद बार्डर पर शांति का असर सोमवार को शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है. हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में निवेशकों के चौतरफा खरीदारी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार तेजी के साथ खुला. बीएसई सेंसेक्स करीब 1800 अंकों के उछाल के साथ 81,248 अंकों पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेज के निफ्टी में 553 अंकों की जोरदार तेजी रही और से 24,561 अंकों पर खुला है.
भारतीय शेयर बाजार के दोनों ही प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ा उछाल आया जब शनिवार 10 मई 2025 को भारत और पाकिस्तान ने जमीन, हवा और समुद्र में गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई. भारत ने 7 मई को सुबह एक बड़ा अभियान चलाया, जिसका नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' रखा गया था. इसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी. शनिवार को भारत और पाकिस्तान ने मिलकर तय किया कि वे शाम 5 बजे से सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य गतिविधियां बंद कर देंगे.
भारतीय शेयर बाजार में सीजफायर का स्वागत किया और जोरदार उछाल के साथ खुला लेकिन ये तेजी यहां से और बढ़ती चली गई. सेंसेक्स फिलहाल 2337 अंकों या 2.94 फीसदी के उछाल के साथ 81791 और निफ्टी 724 अंकों या 3.02 उीसदी की तेजी के साथ 24732 अंकों पर कारोबार कर रहा है.
मेहता सियोरिटीज के वाइस प्रेसीजेंट रिसर्च प्रशांत तापसे ने कहा कि, भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में सुधार से बाजार में जोरदार तेजी आई है, लेकिन अगर पाकिस्तान फिर से गोलीबारी करता है तो यह तेजी कमजोर भी पड़ सकती है. साथ ही अमेरिका और चीन के बीच व्यापार बातचीत और भारत के आने वाले महंगाई के आंकड़े भी बाजार को प्रभावित कर सकते हैं. सेंसेक्स की कुछ बड़ी कंपनियां जैसे अदानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, रिलायंस और एनटीपीसी के शेयर में जोरदार तेजी रही वहीं सन फार्मा के शेयरों में 5% से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है.
एशिया के बाजारों में दक्षिण कोरिया, चीन और हांगकांग के शेयर बाजार ऊपर रहे, जबकि जापान का बाजार थोड़ा नीचे रहा. तेल की कीमतों में भी हल्की बढ़त हुई – ब्रेंट क्रूड 64.24 डॉलर प्रति बैरल हो गया. विदेशी निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को लगभग 3,799 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए, जबकि वे पिछले कुछ दिनों से लगातार खरीदारी कर रहे थे.
शुक्रवार को भारत-पाक तनाव के कारण शेयर बाजार 1% से ज्यादा गिर गया था.