भारतीय बाजार में कोहराम, चीन ने लगाया जवाबी टैरिफ, US मार्केट में भारी गिरावट की आशंका
भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. लेकिन अमेरिकी बाजार में भी गिरावट की सुनामी आ सकती है. चीन में अमेरिका पर 34 फीसदी ड्यूटी लगाने का फैसला किया है.;
Stock Market: अमेकिरी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान के चलते लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने 4 अप्रैल को लगातार दूसरे सत्र में गिरावट दर्ज की, दोनों में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. सेंसेक्स 930 अँकों की गिरावट के साथ 75364 अँक तो निफ्टी 345 अंकों की गिरावट के साथ 22904 अँकों पर क्लोज हुआ है. निफ्टी फिर से 23000 के नीचे जा फिसला है.
आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 1516 अँक तो स्मॉलकैप इंडेक्स 580 अंक गिरकर बंद हुआ है. वैश्विक बाजारों में व्यापार युद्ध की आशंका के बीच निवेशकों का रुझान जोखिम से बचने की ओर रहा, जिसका कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए पारस्परिक शुल्क (reciprocal tariffs) बताए जा रहे हैं. बाजार में इस गिरावट के चलते निवेशकों को 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक, "पारस्परिक शुल्क की अपेक्षा से अधिक वृद्धि और इसके कारण वैश्विक विकास, मुद्रास्फीति और कंपनियों की आय को लेकर बढ़ती अनिश्चितता के कारण बाजार में डर का माहौल बन रहा है.
अमेरिकी बाजार के गिरावट के साथ खुलने के संकेत
अमेरिकी शेयर बाजार के आज भी गिरावट के साथ खुलने के संकेत हैं. डाओ जोंस फ्यूचर 1231 अँक तो नैसडैक फ्यूचर 1000 अँकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. ये गिरावट की वजह से आई है. चीन ने 4 अप्रैल को घोषणा की कि वह 10 अप्रैल से सभी अमेरिकी वस्तुओं पर 34% का अतिरिक्त शुल्क लगाएगा. यह कदम वॉशिंगटन द्वारा चीनी उत्पादों पर नए भारी शुल्क लगाने के जवाब में उठाया गया है. चीनी अधिकारियों ने अमेरिका और भारत से आयातित मेडिकल CT एक्स-रे ट्यूबों की जांच शुरू करने की घोषणा की है. चीन ने अमेरिका की दो कंपनियों से पोल्ट्री उत्पादों के आयात पर रोक लगाने का फैसला किया है.