देश में यूपीआई की सफलता के बाद अब आ रहा है यूएलआई, लोन प्रक्रिया का समय करेगा कम
आरबीआई यूएलआई को पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू करने जा रहा है, जिसे बाद में पूरे देश में लागू किया जाएगा. इसका मकसद लोन प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम करना है.;
Unified Lending Interface: देश में जल्द ही यूपीआई की तर्ज पर लोन भी मिलेगा. जिसे यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफ़ेस ( ULI ) का नाम दिया गया है. आरबीआई का मकसद है कि इस नयी योजना की मदद से देश के उन लोगों की मदद हो सके, जो लोन लेने के लिए कई तरह की समस्याओं का सामना करते हैं, खासतौर से किसान या फिर छोटे कर्ज दाता. फिलहाल आरबीआई की तरफ से इस नयी योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जा रहा है और जल्द ही इसे पूरे देश में लॉन्च किया जाएगा. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.
India's Digital Public Infrastructure experience provides effective strategy for other central banks: RBI Gov Das
— ANI Digital (@ani_digital) August 26, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/z6vr1QcjUQ#RBI #ShaktikantaDas #DigitalPublicInfrastructure pic.twitter.com/G6MYQiiQv0
पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद पूरे देश में होगा लांच