यमुना एक्सप्रेसवे से ताज का दीदार करने वालों को करनी होगी ज्यादा जेब ढीली
यमुना एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने टोल टैक्स 4 प्रतिशत की डर से बढ़ाने का निर्णय लिया है. ये वृद्धि दुपहिया से लेकर भारी वाहनों तक पर 1 अक्टूबर से लागू होने जा रही है.;
By : Abhishek Rawat
Update: 2024-09-26 18:25 GMT
Yamuna Expressway: ताज महल का दीदार करने जाने उन लोगों की जेब पर असर पड़ने जा रहा है, जो यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से आगरा का सफ़र तय करने जा रहे हैं. दरअसल 1अक्टूबर से यमुना एक्सप्रेसवे का टोल टैक्स महंगा होने जा रहा है. यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने ये निर्णय अपनी 82वीं बैठक में लिया है. यमुना एक्सप्रेस वे को ताज एक्सप्रेसवे भी कहा जाता है, जो देश के सबसे चर्चित और व्यस्त एक्सप्रेसवे में से एक है.
कितना महंगा हुआ टोल टैक्स
यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने टोल टैक्स की दरों में 4 प्रतिशत की वृद्धि करने का एलान किया है. इस हिसाब से दुपहिया वाहनों दरें 1.30 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़कर 1.50 रुपये हो जाएंगी. वहीं, जीप और कारों के लिए दरें 2.70 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़कर 2.95 रुपये हो जाएंगी. हल्के व्यावसायिक वाहनों के लिए टोल 4.35 रुपये से 4.70 रुपये प्रति किलोमीटर हो गया है. इसी प्रकार, बसों और ट्रकों के लिए टोल दरें 8.95 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़कर 9.35 रुपये हो जाएंगी. भारी निर्माण वाहनों की दर 12.90 रुपये से 13.35 रुपये प्रति किलोमीटर हो गई है और ओवरसाइज वाहनों के लिए दरें 17.60 रुपये से बढ़ाकर 18.10 रुपये प्रति किलोमीटर कर दी गई हैं.
इतना हो जायेगा टोल टैक्स
एक अक्टूबर से शुरू हो रही नई दरों की बात करें तो ग्रेटर नोएडा से आगरा तक कार से यात्रा करने पर टोल की राशि 430 रुपये से बढ़कर 447 रुपये हो जाएगी. इसी तरह, बसों के लिए यह राशि 895 रुपये से बढ़कर 930 रुपये हो जाएगी. ओवरसाइज वाहनों के लिए यह टोल 1760 रुपये से बढ़कर 1830 रुपये हो जाएगा.
वीकेंड पर 50 हजार तक पहुँच जाती गाड़ियों की संख्या
अलग अलग मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें तो ये दावा किया जाता है कि ताज एक्सप्रेसवे पर प्रतिदिन लगभग 35,000 वाहनों की आवाजाही होती है, जबकि वीकेंड पर यह संख्या बढ़कर 50 हजार तक पहुंच जाती है.