दिल्ली: फोन में थे प्रेमी के राज, बीवी ने खुद ही करवा दी चोरी!

Delhi phone snatching: दिल्ली में एक महिला ने प्रेमी के साथ की तस्वीरें मिटवाने के लिए पति का फोन छिनवाया. आरोपी महिला ने पति की डेली शेड्यूल की जानकारी दी.;

Update: 2025-07-12 03:11 GMT

snatching husband's phone: दक्षिण दिल्ली के सुल्तानपुर इलाके में एक महिला ने अपने पति का मोबाइल फोन छीनने की साजिश खुद ही रच डाली, ताकि उसमें मौजूद प्रेमी के साथ की फोटोज मिटाई जा सकें. इसके लिए महिला ने दो लोगों को पैसे देकर फोन छीनने की योजना बनाई.

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों में से एक युवक अंकित गहलोत को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि महिला का किसी और पुरुष के साथ प्रेम संबंध था और पति के फोन में उन दोनों की प्राइवेट फोटोज थीं. महिला ने उन्हीं तस्वीरों को हटवाने के लिए फोन की छीनने की योजना बनवाई. महिला ने आरोपियों को अपने पति की डेली रूटीन और ऑफिस के आने-जाने का समय भी बताया था, जिससे वे सही समय पर फोन छीन सकें.

कैसे हुई वारदात?

पति ने पुलिस को बताया था कि दो नकाबपोश व्यक्ति एक स्कूटर पर आए और उसका फोन छीनकर भाग गए. छानबीन में सामने आया कि स्कूटर का पिछला सवार नीली टी-शर्ट पहना था, जिसे वसंत कुंज इलाके में लगे ANPR कैमरे (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर) ने रिकॉर्ड कर लिया था. स्कूटर की नंबर प्लेट से पता चला कि वह दरियागंज से एक दिन के लिए किराए पर ली गई थी. किराया देने वाले के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की मदद से आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा इलाके में ट्रेस किया गया. घटना के बाद आरोपी पुरानी दिल्ली के एक होटल में छिपे हुए थे, ताकि गिरफ्तारी से बच सकें.

महिला पर भी कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि महिला को इस मामले में 'बाउंड डाउन' किया गया है, यानी उसे जांच में सहयोग करने का कानूनी आदेश दिया गया है. वहीं, दूसरे आरोपी की तलाश अभी भी जारी है और पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश में जुटी है.

Tags:    

Similar News