लाल किला धमाका केस में अल-फल्लाह यूनिवर्सिटी पहुंची NIA समेत 4 राज्यों की पुलिस

NIA, दिल्ली-फरीदाबाद पुलिस, यूपी ATS और J&K पुलिस की संयुक्त टीम पहुंची यूनिवर्सिटी; संदिग्ध लाल कार की तलाश तेज.

Update: 2025-11-12 11:02 GMT

Redfort Car Blast: दिल्ली में हुए बम धमाके और फरीदाबाद से बरामद विस्फोटक सामग्री की जांच अब और गहराई तक जा रही है। बुधवार को NIA, जम्मू-कश्मीर पुलिस, फरीदाबाद पुलिस, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी ATS की टीमें फरीदाबाद स्थित अल-फल्लाह यूनिवर्सिटी पहुंचीं।

इन एजेंसियों ने यूनिवर्सिटी के कई स्टाफ सदस्यों और छात्रों से पूछताछ की। यह वही यूनिवर्सिटी है, जिसके दो डॉक्टर डॉ. मुज़म्मिल और डॉ. उमर पहले से जांच के दायरे में हैं।

डॉ. मुज़म्मिल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, और उसी की निशानदेही पर फरीदाबाद से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ था। डॉ. उमर का नाम भी उसी वक्त सामने आया था। जिसके बाद लाल किले के बाहर I20 कार में धमाका हो गया और माना जा रहा है कि डॉ उमर ही उस कार को चला रहा था।

सूत्रों के मुताबिक, अब तक करीब 50 छात्रों और यूनिवर्सिटी स्टाफ से पूछताछ की जा चुकी है। बुधवार को एक बार फिर पांचों जांच एजेंसियों की टीमें संयुक्त रूप से कैंपस में जांच करने पहुंचीं।

जांच का फोकस यह पता लगाना है कि क्या यूनिवर्सिटी के भीतर से किसी ने इस आतंकी मॉड्यूल की मदद की थी या कोई लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया गया था।


लाल रंग की कार की तलाश में दिल्ली पुलिस अलर्ट

इस बीच, दिल्ली पुलिस को एक अहम इनपुट मिला है जिसमें कहा गया है कि संदिग्धों के पास एक लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार भी थी। यह इनपुट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में अलर्ट जारी कर दिया है।

पुलिस के अनुसार, धमाके के दिन लाल किले के पास केवल हुंडई i20 कार देखी गई थी, लेकिन लाल रंग की यह कार किसी भी सीसीटीवी फुटेज में दिखाई नहीं दी।

फिर भी, सुरक्षा एजेंसियों ने इसे गंभीरता से लिया है। दिल्ली पुलिस की 5 विशेष टीमें इस कार की तलाश में जुटी हैं। इसके अलावा सभी पुलिस थानों और चेक पोस्टों को वाहन का विवरण और नंबर साझा किया गया है।

दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस को इस संदिग्ध कार को लेकर संयुक्त रूप से सतर्क कर दिया गया है। सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग बढ़ा दी गई है ताकि कोई भी संदिग्ध वाहन या व्यक्ति दिल्ली से बाहर न निकल सके।

लाल किले धमाके की जांच अब तेजी से आगे बढ़ रही है। एजेंसियों के निशाने पर सिर्फ आरोपी डॉक्टर ही नहीं, बल्कि उनसे जुड़े नेटवर्क और संभावित मददगार भी हैं। साथ ही संदिग्ध लाल कार की तलाश पूरे एनसीआर में जारी है, जो जांच की एक अहम कड़ी मानी जा रही है।


Tags:    

Similar News