गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल अमेरिका में गिरफ्तार: रिपोर्ट
अनमोल पर फिलहाल 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा है.;
Anmol Bishnoi Arrested : मुंबई में हुई NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में वांछित और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की गिरफ़्तारी की सूचना है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनमोल को अमेरिका के कैलिफोर्निया से स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
अनमोल की बात करें तो वो कई हाई-प्रोफाइल मामलों में वांछित है, जिसमें 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और इस साल जून में अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोलीबारी की घटना शामिल है.
बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किये गए आरोपी शिवकुमार गौतम ने ये खुलासा किया था कि उसे अनमोल बिश्नोई ने इस काम के लिए कहा था.
NIA की टॉप लिस्ट में शुमार है अनमोल का नाम
अनमोल बिश्नोई की बात करें तो उसका नाम NIA की टॉप तेन लिस्ट में शुमार है. उसके ऊपर 10 लाख रूपये का ईनाम भी घोषित है. अनमोल के खिलाफ 18 अपराधिक मामले दर्ज हैं.
बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में शूटरों को निर्देश देने का है आरोप
अब तक की पुलिस जाँच के बाद पुलिस सूत्रों का कहना है कि अनमोल बिश्नोई NCP (अजित पवार) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल था, जिसकी साजिश में अनमोल ने कथित तौर पर मदद की थी. पुलिस जांच से पता चलता है कि उसने हमले के लिए रसद और वित्तीय सहायता दोनों मुहैया कराई थी.
धर्म के नाम पर बाबा सिद्दीकी की हत्या करने के लिए तैयार किया शूटरों को
पुलिस सूत्रों का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटर शिव कुमार गौतम ने अब तक जो खुलासा किया है कि उसके अनुसार अनमोल बिश्नोई ने उससे फोन पर बात की थी. बाबा सिद्दीकी की हत्या को उसने भगवन और समाज का काम बताया था. शायद यही वजह भी है कि शिव कुमार गौतम को अपने किये पर कोई पछतावा नहीं है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक गौतम ने पूछताछ में यह भी बताया कि हत्या के बाद वह अपने साथियों से ज्यादातर वीओआईपी कॉल के जरिये ही बात करता था. जब उसे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के अन्य सदस्यों से बात करने की जरूरत होती थी, तो वह अजनबियों से उनके मोबाइल फोन मांगता था और बात करता था.
स्नैपचैट के जरिये शूटरों तक पहुंचाई थी बाबा सिद्दीकी की फोटो
पुलिस का दावा है कि अनमोल ने न केवल शूटर हायर किया बल्कि उन्हें हथियार भी उपलध करवाए थे. इसके अलावा शूटरों को बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी का फोटो भी स्नैपचैट के माध्यम से पहुंचाई थी. इसके अलावा मुंबई में किस्से और कैसे मिलना है ये सब भी अनमोल ने ही तय किया था.
मुंबई क्राइम ब्रांच का ये भी दावा है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटर अपराध से पहले अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे. अधिकारियों के अनुसार, तीनों संदिग्ध शूटरों ने स्नैपचैट के ज़रिए अनमोल के साथ संदेशों का आदान-प्रदान किया, जबकि वो कनाडा/अमेरिका में रहता था.