दिल्ली के द्वारका में खेत से मिला युवक का शव, फैली सनसनी
दिल्ली के द्वारका में खेत के अंदर मिला 36 वर्षीय युवक का शव और सड़क किनारे बाइक, हत्या के पीछे रंजिश की आशंका;
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 36 वर्षीय युवक का शव और एक बाइक खेत में लावारिस हालत में बरामद हुई। यह मामला मंगलवार, 13 मई को सामने आया, जब पुलिस को मटका चौक के पास बक्करवाला रोड पर एक शव और बाइक पड़े होने की जानकारी PCR कॉल के ज़रिये मिली।
खेत के अंदर मिला शव, सड़क किनारे मिली बाइक
मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि शव खेत के अंदर लगभग 20 मीटर की दूरी पर पड़ा था, जबकि बाइक सड़क किनारे लावारिस हालत में खड़ी थी। बाइक पर मिले दस्तावेज़ों के आधार पर मृतक की पहचान अवनीश सक्सेना उर्फ गोलू के रूप में की गई, जो बंगाली विहार का निवासी था।
सूत्रों के मुताबिक, अवनीश की जल्द ही शादी होने वाली थी और घर में तैयारियां चल रही थीं। हालांकि हत्या के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस को शक है कि यह कोई व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा हो सकता है। मामले की जांच के लिए पुलिस क्षेत्र के CCTV फुटेज खंगाल रही है।
दक्षिण जिले में साइबर ठगी का मामला, एक गिरफ्तार
इसी बीच, दिल्ली पुलिस की दक्षिण जिला साइबर टीम ने एक ऑनलाइन ठगी के मामले में 22 वर्षीय सूरज शर्मा को गिरफ्तार किया है। सूरज पर एक मनी ट्रांसफर एजेंट को ₹70,000 की चपत लगाने का आरोप है। आरोपी ने छतरपुर के एक दुकानदार को यह कहकर झांसे में लिया कि उसका छोटा भाई पैसे लेने आएगा।
इसके लिए सूरज ने एक रैपिडो बाइक राइडर को किराए पर लिया और उसे दुकान पर भेजा, जहां उसने व्हाट्सऐप पर भेजा गया QR कोड दिखाकर ₹30,000 और ₹40,000 की दो किश्तों में पैसे ट्रांसफर करवा लिए। इस QR कोड को सूरज ने एक मोबाइल दुकान से आईफोन खरीदने के बहाने हासिल किया था।
राशि ट्रांसफर होने के बाद सूरज ने एक पोर्टर बुक किया और मोबाइल शॉप से आईफोन मंगवाकर उसे बिंदापुर में एक अन्य स्थान पर ₹61,000 में बेच दिया। जब दुकानदार ने रैपिडो राइडर से पैसे मांगे तो उसने बताया कि वह केवल डिलीवरी के लिए किराए पर रखा गया था और इस ठगी से उसका कोई लेना-देना नहीं है। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
एक ओर जहां द्वारका में एक युवक की संदिग्ध हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं दक्षिण जिले में साइबर ठग सक्रिय हैं जो बेहद योजनाबद्ध तरीके से लोगों को चूना लगा रहे हैं। पुलिस दोनों ही मामलों में जांच कर रही है और जल्द ही इनसे जुड़ी और जानकारियां सामने आने की संभावना है।