दिल्ली हाई कोर्ट में बम की धमकी भरा ईमेल, तमिलनाडु के CM के पोते को भी धमकी
ईमेल में तामिलनाडू के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र उदयनिधि स्टालिन के बेटे को लेकर भी धमकी दी गयी है. पुलिस मामले की जाँच कर रही है. हाईकोर्ट में कोई विस्फोटक नहीं मिला है;
Bomb Threat In Delhi High Court : दिल्ली हाई कोर्ट में शुक्रवार को एक धमकी भरा ई-मेल मिला, जिसके बाद हाईकोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। मेल में बम होने की धमकी थी, जिसके तुरंत बाद ही पुलिस को जानकारी दी गयी। पुलिस ने जाँच के दौरान हाई कोर्ट के न्यू ब्लॉक को खाली कराते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। हालाँकि गहन तलाशी अभियान के बाद किसी भी तरह का कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
दिल्ली पुलिस की बम डिटेक्शन टीम और डॉग स्क्वाड ने हाई कोर्ट परिसर के हर कोने की जांच की। एहतियातन कई कोर्टरूम की सुनवाई को स्थगित कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि हालात पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी अनहोनी से बचने के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल भी सक्रिय हो गई है और मेल भेजने वाले की पहचान व स्रोत का पता लगाने की कोशिशें की जा रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है और हर एंगल से जांच की जा रही है। धमकी ई-मेल में कुछ संवेदनशील दावे किए गए हैं, जिन्हें फिलहाल पुलिस सत्यापित कर रही है।
ईमेल में क्या लिखा है
ईमेल में अंग्रेजी में लिखी गयी थी, जिसका शीर्षक दिया गया ''पवित्र शुक्रवार विस्फोटों के लिए पाकिस्तान-तमिलनाडु की मिलीभगत. जज रूम/कोर्ट परिसर में 3 बम रखे गए हैं। दोपहर 2 बजे तक खाली कर दें।'' इस ईमेल में आरएसएस, भाजपा आदि को लेकर उल्लेख किया गया है, साथ ही इस ईमेल में तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र उदयनिधि स्टालिन के पुत्र के लिए धमकी भी दी गयी है।
शरारत भी हो सकती है
दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये किसी की शरारात भी हो सकती है। लेकिन मामले को गंभीरतापूर्वक लिया जा रहा है।