साल 2025 की सबसे बड़ी मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने 17 नक्सलियों को किया ढेर
Naxalites encounter: बीजापुर में डीआरजी और कोबरा इकाइयों सहित सुरक्षा बलों ने माओवादियों के साथ लंबी मुठभेड़ की. कोई सुरक्षाकर्मी घायल नहीं हुआ.;
Chhattisgarh Naxalites encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के पुजारी कांकेर और मारुड़बाका के जंगल में गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में फोर्स ने 17 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. बता दें कि बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर तीन जिलों के नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल बड़ा ऑपरेशन चला रहे हैं. इसी कड़ी में सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटनास्थल से सेल्फ लोडिंग राइफल (SLR), बैरेल ग्रेनेड लॉन्चर (BGL) समेत भारी मात्रा में विस्फोट भी मिला है.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ में 17 माओवादी मारे गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे दक्षिण बीजापुर के जंगल में सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी, तभी मुठभेड़ शुरू हो गई और देर शाम तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही.
कोबरा, सीआरपीएफ ने किया अभियान का नेतृत्व
उन्होंने बताया कि अभियान में राज्य पुलिस के तीन जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवान, कोबरा (CRPF की एक विशिष्ट जंगल युद्ध इकाई - कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) की पांच बटालियन और सीआरपीएफ (CRPF) की 229वीं बटालियन शामिल थी. अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में 17 माओवादी मारे गए. इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है.
सुरक्षाकर्मी हताहत नहीं
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों को किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. बता दें कि इस महीने अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 26 माओवादी मारे जा चुके हैं.