वो सात वादे नहीं रहे याद, अवैध संबंध के शक में बीवी को मार डाला
उसने कसम तो खाई थी सात जनम तक साथ निभाने का। लेकिन अब शंका कहें या पुख्ता वजह अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी। मामला दिल्ली के ओखला की है।;
Delhi Crime News: कहते हैं कि जब भरोसा टूट जाए तो सबकुछ खत्म हो जाता है। पति और पत्नी के बीच भरोसे का धागा एक दूसरे को बांधे रखता है। अगर यह धागा टूता तो गांठ पड़ जाती है और गांठ हमेशा के लिए अपने निशान छोड़ जाती है। यह घटना दिल्ली के ओखला इलाके की है, प्रदीप नाम का एक शख्स अपनी पत्नी के साथ रहता था। जिंदगी पर सामान्य रफ्तार से चल रही थी। लेकिन क्या पता था कि उनकी जिंदगी में एक ऐसा तूफान दस्तक देने वाला है जो सबकुछ तहस नहस कर देगा। प्रदीप की पत्नी अब इस दुनिया में नहीं और वो खुद पत्नी की हत्या के आरोप में सलाखों के पीछे है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक ओखला औद्योगिक क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अवैध संबंध होने के संदेह में अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि महिला का शव कोल्ड स्टोरेज ट्रक के ड्राइवर केबिन में मिला। उन्होंने बताया कि आरोपी प्रदीप (34) हरियाणा के हांसी के उमरा गांव का निवासी है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को ट्रक के केबिन में शव मिलने की सूचना पीसीआर को मिली थी। स्टाफ मौके पर पहुंचा और खून से लथपथ शव मिला।
मृतका मूल रूप से पटना की की रहने वाली थी और कथित तौर पर प्रदीप से विवाहित थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि प्रदीप ने 11 नवंबर को नवी मुंबई से अकेले यात्रा शुरू की और 13 नवंबर की रात को दिल्ली पहुंचा। इसके बाद उसने 14 नवंबर को अपनी पत्नी को अपने साथ आने के लिए बुलाया। हालांकि तनाव तब पैदा हुआ जब प्रदीप को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध होने का संदेह होने लगा। पुलिस ने बताया कि उसने 19 या 20 नवंबर की रात ट्रक के अंदर गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है। क्राइम सीन टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल की गहन जांच की।