अब कोर्ट समन और वारंट मोबाइल पर! दिल्ली पुलिस की नई डिजिटल पहल

Court summons on WhatsApp: इस पहल से पुलिसकर्मियों का समय, मेहनत और ईंधन बचेगा. कोर्ट की प्रक्रिया भी तेज और आसान हो जाएगी. सिस्टम ज्यादा पारदर्शी और ट्रैक करने लायक होगा.;

Update: 2025-08-27 14:34 GMT

Delhi police e-summon system: अब दिल्ली में कोर्ट का समन या वारंट देने के लिए पुलिस को घर-घर जाकर लोगों को ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दिल्ली में एक नई डिजिटल व्यवस्था लागू की जा रही है, जिसमें ये सभी दस्तावेज WhatsApp और ईमेल के जरिए भेजे जाएंगे.

क्या है ये नई व्यवस्था?

अब दिल्ली पुलिस थाने से ही समन और वारंट भेज सकेगी, वो भी मोबाइल पर. इसके लिए हर थाने में इलेक्ट्रॉनिक समन वितरण केंद्र (E-Summon Center) बनाए जाएंगे. कोर्ट का समन अब CIS (Case Information System) सॉफ्टवेयर से तैयार होगा, जिसमें अदालत की मुहर और अधिकारी के डिजिटल साइन होंगे.

समन कैसे भेजा जाएगा?

मिली जानकारी के अनुसार, कोर्ट से निकला हुआ समन या वारंट संबंधित थाने में डिजिटल रूप से पहुंचेगा. फिर थाना स्टाफ उसे ईमेल या WhatsApp से भेजेगा. शिकायत दर्ज करते समय अब पुलिस को मोबाइल नंबर, ईमेल और WhatsApp नंबर लेना जरूरी होगा. जिनके पास डिजिटल सुविधा नहीं है, उनके लिए पुरानी प्रक्रिया से समन प्रिंट होकर घर पर भेजा जाएगा.

क्या होगा डिजिटल समन का सबूत?

डिजिटल समन भेजने के बाद उसका प्रिंट निकालकर कोर्ट में सबूत के तौर पर जमा करना होगा. अगर ईमेल या WhatsApp से भेजा समन वापस नहीं आता तो मान लिया जाएगा कि वह व्यक्ति तक पहुंच चुका है.

इससे क्या फायदे होंगे?

पुलिसकर्मियों का समय, मेहनत और ईंधन बचेगा. कोर्ट की प्रक्रिया भी तेज और आसान हो जाएगी. सिस्टम ज्यादा पारदर्शी और ट्रैक करने लायक होगा.

अन्य एजेंसियां भी होंगी शामिल

यह व्यवस्था सिर्फ दिल्ली पुलिस नहीं, बल्कि CBI, GST विभाग, भ्रष्टाचार निरोधक शाखा जैसी सभी एजेंसियों पर लागू होगी. इन्हें भी अपने ऑफिस में E-Summon सेंटर बनाना होगा, ताकि उनके अफसरों को समन भेजने के लिए भाग-दौड़ न करनी पड़े।

Tags:    

Similar News