सोशल मीडिया पर अमीरी दिखाने के चक्कर में गए हवालात,रील के लिए कार चोरी

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर हिट होने के लिए लग्जरी कारें चुराने वाले दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। वे महंगी कारें चुराकर रील्स बनाया करते थे।;

Update: 2025-04-06 09:23 GMT
पुलिस के मुताबिक लग्जरी कारें दिल्ली में गैराज से चोरी की गईं

सोशल मीडिया पर अमीर और लग्जरी जीवनशैली दिखाने की चाहत में दो युवकों को जेल की हवा खानी पड़ी। मोती नगर थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में मोहम्मद तबरेज उर्फ यूसुफ और मोहम्मद तौसीफ नामक दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है।

दोनों पर आरोप है कि वे महंगी कारें चुराकर रील्स बनाते थे ताकि सोशल मीडिया पर खुद को रईस दिखा सकें। मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया गयया है कि 30 मार्च को मोती नगर के रामा रोड स्थित एक कंपनी के गैरेज से स्कॉर्पियो एन एसयूवी चोरी की शिकायत दर्ज की गई थी।

मामले की जांच इंस्पेक्टर वरुण दलाल को सौंपी गई, जिन्होंने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज से पता चला कि गाड़ी को आखिरी बार कंपनी के कर्मचारी मोहम्मद तबरेज उर्फ यूसुफ के साथ देखा गया था।

तबरेज से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि उसने गाड़ी चोरी कर अपने दोस्त तौसीफ को दी थी। पुलिस ने तौसीफ को भी गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर स्कॉर्पियो गाड़ी इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन की पार्किंग से बरामद की गई।

पूछताछ में दोनों ने कीर्ति नगर स्थित एक शोरूम के बाहर से थार गाड़ी चोरी करने की बात भी कबूल की। इसके बाद पुलिस ने बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में स्थित उनके गांव से चोरी की गई थार भी बरामद कर ली।

जांच में यह भी सामने आया कि तबरेज महिंद्रा कार के गैरेज में डेंट रिपेयरिंग का काम करता है और तौसीफ उसके साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने का शौक है और इसके लिए वे लग्जरी गाड़ियां चुराया करते थे।

Tags:    

Similar News