कश्मीर के सोपोर में एनकाउंटर एक आतंकी ढेर, दो की तलाश जारी

बीते दो दिनों की बात करें तो कश्मीर में हुए एनकाउंटरों में कुल तीन आतंकी मारे जा चुके है. शुक्रवार को बारामुला में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था, जबकि शनिवार को एक और आतंकी को मार दिया गया है. दो की तलाश जारी है;

Update: 2024-11-09 18:03 GMT

Encounter in Kashmir : जम्मू कश्मीर में हुए एक और एनकाउंटर में पुलिस व सुरक्षाबलों ने सयुक्त ऑपरेशन को अंजाम देते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया है. ये मुठभेड़ सोपोर के रामपुरा में अंजाम दी गयी. पिछले दो दिनों की बात की जाए तो आतंकियों और सुरक्षा बालों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया गया है. फिलहाल रामपुरा में सर्च ऑपरेशन जारी है.

जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से दी गयी जानकारी के अनुसार सोपोर के रामपुरा में आतंकियों के होने का इनपुट मिला था, जिसके बाद आतंकियों की तलाश के सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसी दौरान आतंकियों की तरफ से गोलीबारी की गयी, जिसके जवाब में सुरक्षा बालों की तरफ से गोली चलायी गयी. दोनों ओर से गोलीबारी हुई और सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया.

सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी
जम्मू कश्मीर पुलिस के कश्मीर संभाग की तरफ से ‘एक्स' पर पोस्ट करते हुए बताया गया है कि ‘‘बारामूला के रामपोरा सोपोर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया. तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई.''

पाकिस्तान की ओर से घुसे हो सकते हैं आतंकी
सुरक्षा बालों का मानना है कि घुसपैठ करने वाले ये आतंकी पाकिस्‍तान की ओर से बारामूला में घुसे, जिनका मकसद जम्‍मू-कश्‍मीर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना था. फिलहाल दो अन्य आतंकियों की तलाश जारी है.

शुक्रवार को ही दो आतंकियों को किया था ढेर
शुक्रवार को ही जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 12 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद दो आतंकवादियों को मार गिराया गया था. सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के तहत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद व अन्य सामग्री भी बरामद की थी. 


Tags:    

Similar News