दिल्ली में पुलिस अफसर बनकर आए बदमाशों ने की लूट, लाखों का कैश और सोना ले उड़े

देश की राजधानी में दो नकली पुलिसकर्मी दुकान में घुसे और लगभग 20 लाख रुपये कैश और 1400 ग्राम सोना लूटकर फरार हो गए;

Update: 2025-09-15 15:23 GMT
जब बदमाश पुलिस अफसर बनकर दुकान में दाखिल हुए तब दुकान में तीन कर्मचारी मौजूद थे (AI generated photo)
Click the Play button to listen to article

दिल्ली में एक बार फिर से पुलिस वाला बनकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाला गैंग सक्रिय हो गया है। ताजा मामला पूर्वी दिल्ली के फर्श बाजार इलाके से सामने आया है।

पुलिस के मुताबिक सोमवार (15 सितंबर) दोपहर करीब 1:50 बजे फर्श बाजार स्थित छोटे बाजार में सोने गलाने की एक दुकान पर दो लोग पहुंचे। आरोप है कि दोनों ने खुद को पुलिस अफसर बताकर दुकान में मौजूद कर्मचारियों को गुमराह किया और फिर कैश व सोना लूट लिया।

पीड़ित दुकानदार शंकर पुजारी ने पुलिस को बताया कि उनकी दुकान पर उस समय तीन कर्मचारी विक्रम, जीवन और विकास मौजूद थे। उनका भाई शंभू थोड़ी देर पहले ही लंच के लिए घर गया था। तभी दो नकली पुलिसकर्मी दुकान में घुसे और लगभग 20 लाख रुपये कैश और 1400 ग्राम सोना लूटकर फरार हो गए।

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर FIR दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News