Delhi: पहले किया मर्डर फिर बॉडी में पत्थर बांध नहर में फेंका, दिल दहला देने वाला हत्याकांड

delhi woman murder: मृतका कोमल सुंदर नगरी में रहती थी. आरोपी आसिफ मृतका कोमल को लंबे समय से जानता था. उसकी 12 मार्च को कोमल के साथ किसी बात पर काफी विवाद हुआ.;

Update: 2025-03-20 13:00 GMT

delhi chhawla murder case: दिल्ली के छावला इलाके में एक महिला के अपहरण, हत्या और उसके शव को नाले में फेंके जाने का मामला सामने आया है. मृतक महिला की पहचान कोमल के रूप में हुई है और उसका शव गुरुवार को एक नहर में मिला. दिल्ली पुलिस ने हत्या के मामले में मुख्य आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कोमल सुंदर नगरी में रहती थी. आरोपी आसिफ मृतका कोमल को लंबे समय से जानता था. उसकी 12 मार्च को कोमल के साथ किसी बात पर काफी विवाद हुआ. इसके बाद आरोपी ने मृतका को सीमापुरी से किडनैप किया और उसकी बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद आसिफ ने उसके शव को एक पत्थर से बांधकर छावला नहर में फेंक दिया.

17 मार्च को कोमल का शव नहर में तैरता हुआ मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने छावला थाने में हत्या का मामला दर्ज किया. इससे पहले सीमापुरी पुलिस थाने में एक अपहरण का मामला पहले ही दर्ज किया जा चुका था. पुलिस ने आसिफ की गाड़ी जब्त कर ली है और अधिकारी अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस अपराध में किसी और का भी हाथ था.

Tags:    

Similar News