कलयुगी बेटे ने रिश्ते का किया खून, लखनऊ में मां और बहनों को मार डाला

Lucknow Crime News: यूपी की राजधानी लखनऊ से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। पुलिस के मुताबिक एक लड़के ने अपनी मां और बहनों को मौत के घाट उतार दिया।;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-01-01 04:56 GMT

Lucknow Hotel Murder News: एक कहावत है पूत कपूत तो का धन संचय, पूत सपूत तो का धन संचय। यानी कि अगर बेटा काबिल हो अच्छा इंसान हो तो फिक्र करने की जरूरत नहीं पड़ती। यूपी की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। 24 साल के एक लड़के ने अपनी मां और चार बहनों का कत्ल कर दिया। लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) के मुताबिक मृतकों के गले और कलाई पर चोट के निशान थे। अभी तक की जांच में पता चला है कि मरने वालों को पहले नशीला पदार्थ खिलाया गया और बाद में हाथ की नसों को काटा गया था।

अभी तक इस केस में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक आरोपी अपने परिवार के साथ आगरा से लखनऊ आया था। वो होटल शरणजीत के कमरा नंबर 109 में 30 दिसंबर से रुका हुआ था। कुल सात लोग रुके थे जिसमें से पांच लोग अब इस दुनिया में नहीं है। जिस लड़के पर कत्ल का इल्जाम है उसका नाम अरशद है। पुलिस का कहना है कि अभी तक जो जांच हुई उसके अनुसार अरशद (Accused Arshad) पारिवारिक मामला बता रहा है। वो कह रहा है कि उसे पता ये मृतक क्या करते थे।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पूरी तस्वीर साफ होगी। लेकिन मृतकों के शरीर को देखने के बाद लग रहा है कि गोली नहीं मारी गई है। मृतक चार बहनों में से दो नाबालिग है और दो की उम्र 18-19 साल है। फिलहाल अरशद पुलिस के कब्जे में हैं। लेकिन लड़के के पिता और चाचा पर भी शक है जोकि फरार हैं। होटल शरणजीत (Hotel Sharanjeet) नाका थाना इलाके में हैं, मरने वालों में आलिया उम्र 9 वर्ष, अल्शिया उम्र 19 वर्ष, अक्सा उम्र 16 वर्ष, रहमीन उम्र 18 वर्ष और अस्मा मां है। पुलिस का कहना है कि अगर इस हत्याकांड में कोई और शामिल होगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Tags:    

Similar News