RG Kar Case: दो जूनियर डॉक्टर भी बने गवाह, अदालत में दी गवाही
आर जी कर अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले में दो जूनियर डॉक्टरों से विशेष अदालत में पूछताछ की गई, जिससे मामले में गवाही देने वाले गवाहों की कुल संख्या छह हो गई.;
By : Abhishek Rawat
Update: 2024-11-13 18:27 GMT
Kolkata Rape And Murder Case : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या के मामले में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में रोज सुनवाई चल रही है. इसी क्रम में बुधवार को गवाह के तौर पर दो जूनियर डॉक्टर भी अदालत में पेश हुए. इन दो को मिला कर इस मामले में गवाहों की संख्या अब 6 हो गयी है.
मुख्यारोपी संजय रॉय को लगातार तीन दिनों तक किया गया पेश
वहीँ इस मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय की बात की जाए तो उसे फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के समक्ष लगातार तीन दिनों तक पेश किया गया है. मामले की सुनवाई सियालदह कोर्ट में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास की अदालत में चल रही है.
इन कैमरा प्रोसिडिंग
इस मामले की सुनवाई इन कैमरा हो रही है, मतलब चार दिवारी के अन्दर, जिसमें बाहर के किसी भी व्यक्ति ( मीडिया भी ) का शामिल होना मना है. मामले से जुड़े लोग, पुलिस, वकील ही इस मामले की सुनवाई में शामिल हो सकते हैं.
डॉक्टरों ने दोपहर 2 बजे दी गवाही
मामले में गवाह के तौर पर पेश हुए दोनों डॉक्टरों ने बुधवार दोपहर 2 बजे कोर्ट रूम में पहुँच कर गवाही दी.
मुख्य अभियुक्त को भारी सरक्षा के बीच किया जा रहा है पेश
अगर बात करें इस मामले के मुख्यारोपी संजय रॉय की तो उसकी सुरक्षा को काफी बढ़ाया हुआ है. उसे भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अदालत लाया ले जाया जाता है. इतना ही नहीं उसे लाने के लिए दो एक समान दिखने वाली जेल वैन का इस्तेमाल किया जाता है, जिनकी खिड़कियों में जाली लगी होती है.
क्या है मामला
ज्ञात रहे कि 9 अगस्त की सुबह RG kar अस्पताल के सेमिनार रूम में ऑन-ड्यूटी पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया. महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की गयी थी. संजय रॉय, जो एक नागरिक स्वयंसेवक थे, को अगले दिन कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. बाद में कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बलात्कार-हत्या मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया था.
(शीर्षक को छोड़कर, इस कहानी को फेडरल स्टाफ द्वारा संपादित नहीं किया गया है और एक सिंडिकेटेड फीड से स्वतः प्रकाशित किया गया है।)