सैफ का हमलावर बाथरूम में बंद था तो फरार कैसे हुआ, चौंकाने वाली जानकारी
Saif Ali khan: आरोपी मुंबई पुलिस की गिरफ्त में है। लेकिन चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। अगर हमलावर को बाथरूम में बंद किया गया था तो वैसे कैसे फरार हो गया।;
Saif Ali Khan Latest News: सैफ अली खान केस में हर एक दिन नई नई जानकारी सामने आ रही है। मुंबई पुलिस ने हमलावर के खून से सने कपड़ की बरामदगी का दावा किया है। वहीं कुछ दिनों से यह भी सवाल उठ रहा था कि जब सैफ अली खान और घरेलू सहायिका ने हमलावर को बाथरूम में बंद कर दिया था वो कैसे फरार हो गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद अपने देश भागने की फिराक में था।
'आरोपी जाना चाहता था हावड़ा'
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी शरीफुल (Accused Shariful) यानी हमलावर की योजना पहले कोलकाता के पास हावड़ा जाने की थी। उसके बाद वो बांग्लादेश जाता। उसे महसूस हो चुका था कि पुलिस उसके पीछे पड़ी हुई है और बच पाना मुमकिन नहीं है। उसने किसी तरह हावड़ा जाने के लिए ट्रेन टिकट का जुगाड़ किया। लेकिन समय कम होने से ट्रवेल एजेंट ने अधिक पैसे की मांग की। लेकिन टिकट मिलने से पहले ही वो ठाणे में पुलिस की पकड़ में आ गया। पुलिस अब उन लभी ट्रवेल एजेंट का पता लगी रही है जिससे आरोपी में संपर्क साधा था। इसके पीछे पुलिस का मकसद केस को और मजबूत करना है।
'एसी डक्ट के जरिए भागा'
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की तरफ से जल्द से जल्द मामले की तह तक पहुंचने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। पुलिस की एक टीम मंगलवार को शरीफुल को अभिनेता के बांद्रा स्थित घर लेकर गई, ताकि अपराध की कहानी फिर से दोहराई जा सके। पुलिस ने पाया है कि बुधवार की रात को घुसपैठिया परिसर की दीवार फांदकर अभिनेता के 12 मंजिला भवन में घुसा। उसने पाया कि भवन के सुरक्षा गार्ड सो रहे थे। इसके बाद उसने बाथरूम की एक खिड़की से श्री खान के घर में घुसने के लिए पीछे की सीढ़ी और एयर-कंडीशनिंग डक्ट का इस्तेमाल किया।
शरीफुल ने पुलिस को बताया कि उसने किसी भी तरह की आवाज से बचने के लिए अपने जूते उतारकर बैग में रख लिए थे। उसने अपना फोन भी बंद कर दिया था। चाकू मारने के बाद श्री खान और उसके घर के सहायक शरीफुल को एक कमरे में बंद करने में कामयाब रहे, लेकिन वह एयर-कंडीशनिंग डक्ट से बचकर सीढ़ियों से नीचे भाग गया। पुलिस को श्री खान के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे से शरीफुल का चेहरा ढंकने वाला कवर मिला है, जहां अभिनेता और घुसपैठिए के बीच झड़प हुई थी। इस फेस कवर को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।
उस रात क्या हुआ था
सैफ के बेटों की नैनी एलियामा फिलिप (Eliyama Philip Nanny) ने पुलिस को बताया कि घुसपैठिए को सबसे पहले उन्होंने ही देखा था। रात 2 बजे के आसपास कुछ आवाजों से उनकी नींद खुल गई। उन्होंने बाथरूम का दरवाज़ा खुला और लाइट जलती देखी और मान लिया कि करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) जहांगीर या जेह (Jahangir or Jeh) को देख रही हैं।
फिर वो सोने चली गई लेकिन एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है। इसलिए वो फिर से उठी और देखा कि एक आदमी बाथरूम से निकलकर लड़के के कमरे में चला गया। मैं जल्दी से उठी और जेह के कमरे में गई। हमलावर ने फिर अपनी उंगली उसके मुंह के पास रखी और हिंदी में कहा 'कोई आवाज मत करो, कोई बाहर नहीं जाएगा। जब वो जेह को उठाने के लिए दौड़ी, तो वह आदमी लकड़ी की छड़ी और एक लंबे हेक्सा ब्लेड से लैस होकर मेरी ओर दौड़ा और मुझ पर हमला करने की कोशिश की। उन्होंने अपना अपना हाथ आगे करके हमले को रोकने की कोशिश की, लेकिन ब्लेड मेरे दोनों हाथों की कलाई के पास और मेरे बाएं हाथ की बीच वाली उंगली पर लगी। उस समय उन्होंने पूछा, 'तुम्हें क्या चाहिए?'। उसने कहा, 'मुझे पैसे चाहिए।' मैंने पूछा, 'तुम्हें कितना चाहिए?' उसने अंग्रेजी में कहा, 'एक करोड़ रुपए।
उनकी आवाज और चीख सुनकर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान अपने कमरे से बाहर भागे। जब सैफ ने घुसपैठिए से पूछा कि उसे क्या चाहिए, तो उसने लकड़ी की वस्तु और हेक्सा ब्लेड से उन पर हमला कर दिया। सैफ सर किसी तरह उससे दूर भागने में कामयाब रहे और हम सभी कमरे से बाहर भागे और कमरे का दरवाजा खींचा फिर सभी अपने घर की ऊपरी मंजिल पर चले गए। बाद में घुसपैठिया भाग गया। बता दें कि सैफ अली खान को 21 जनवरी को मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और डॉक्टरों ने उन्हें रेस्ट की सलाह दी है।