मोमोज खाने से एक महिला की मौत, 15 लोग पड़े बीमार
आजकल चाइनीज फूड में मोमोज लोगों को काफी भा रहे हैं. आपके भी गली-मोहल्ले में छोटे-छोटे स्टॉल लगाए हुए मोमोज बेचते हुए लोग मिल जाएंगे.;
street Chinese Fast food: देश में फास्ट फूड या स्ट्रीट फूड अधिकतर लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. खासकर स्ट्रीट फूड लोगों के जुबां पर पानी के लिए काफी होते हैं. आजकल चाइनीज फूड में मोमोज लोगों को काफी भा रहे हैं. आपके भी गली-मोहल्ले में छोटे-छोटे स्टॉल लगाए हुए मोमोज बेचते हुए लोग मिल जाएंगे. क्योंकि ये सस्ते होने के साथ ही लोगों को काफी पसंद आते हैं. वहीं, अक्सर ऐसी खबरें भी सामने आती रहती हैं कि मोमोज खाने से कई लोग बीमार हो गए. ऐसा ही एक वाक्या हैदराबाद में देखने को मिला है.
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्ट्रीट स्टॉल पर मोमोज खाने से 15 लोग बीमार पड़ गए. वहीं, एक महिला की मौत हो गई. इसको लेकर पुलिस का कहना है कि बंजारा हिल्स थाना इलाके के नंदीनगर में यह दुखद घटना हुई. यहां से मोमोज खाने पर 31 साल की एक महिला की कथित तौर पर मौत हो गई. मृतका की पहचान नंदीनगर की रहने वाली रेशमा बेगम के रूप में हुई है.
वहीं, इसी स्टॉल से मोमोज खाने से 15 अन्य लोग भी बीमार पड़ गए. पुलिस का कहना है कि महिला के शव को दफना दिया गया है और उसकी मौत का कारण पता लगाने के लिए आगे की कार्रवाई पर फैसला अभी नहीं लिया गया है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि मृतका और बीमार पड़े लोगों ने 'दिल्ली मोमोज' नाम के फूड स्टॉल से मोमोज खाए थे. इस स्टॉल को करीब तीन महीने पहले बिहार से आए अरमान और उसके पांच दोस्तों ने शुरू किया था. पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं, स्टॉल संचालकों को हिरासत में लिया गया है.