तमिलनाडु में एक तरफ़ा प्यार में पागल शख्स ने स्कूल में घुस कर की शिक्षिका की हत्या
पुलिस के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम मदन है. उसने पुलिस को बताया कि वो शिक्षिका रमानी से शादी करना चाहता था लेकिन रमानी और उसके परिवार ने रिश्ते के लिए मन कर दिया.;
By : Abhishek Rawat
Update: 2024-11-20 15:20 GMT
School Teacher Murder : तमिलनाडु के तंजावुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक सिरफिरे आशिक ने एक तरफ़ा प्यार में पागल होकर स्कूल शिक्षिका की गला रेत कर हत्या कर दी. सबसे गौर करने वाली बात ये है कि आरोपी ने इस हत्या को स्कूल परिसर के अन्दर ही अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम मदन है जबकि पीड़िता का नाम रमानी था.
क्या है मामला
ये मामला बुधवार सुबह का है. तमिलनाडु के तंजावुर में मल्लीपट्टनम सरकारी स्कूल में एक युवक ने घुस कर एक शिक्षिका पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. शिक्षिका की उम्र 26 साल थी, जिनका नाम रमानी था. रमानी का गला धारदार हथियार से रेत दिया गया. इस घटना के बाद स्कूल में अफरातफरी मच गयी. मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. रमानी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.
आरोपी ने किया हत्या के कारण का खुलासा
पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसका नाम मदन है. मदन ने पुलिस को बताया कि वो रमानी से शादी करना चाहता था. उसने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले रमानी और मदन के परिवार वाले दोनों के रिश्ते की बात के लिए मिले थे. रमानी सरकारी स्कूल में शिक्षिका थी. रमानी और परिजनों ने इस रिश्ते को ठुकरा दिया. जिसके बाद मदन काफी परेशान हो गया. वो रमानी से शादी करना चाहता था और कहीं न कहीं एक तरफ़ा प्यार का शिकार हो गया था. जब उसए कुछ नहीं सूझा तो उसने रमानी की हत्या कर दी.
घटना से सदमे में हैं स्कूली बच्चे
इस घटना के बाद स्कूली बच्चे काफी सदमे में आ गए. उनके सामने स्कूल की ही एक शिक्षिका की हत्या कर दी गयी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना के बाद स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामिझी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि छात्रों की तत्काल काउंसलिंग का आदेश दिया गया है.