अब डराने लगा है ड्रम कांड, गोंडा में पति को पत्नी की धमकी,वीडियो वायरल

यूपी गोंडा जिले में एक महिला ने अपने पति को धमकी दी कि वो उसे मेरठ हत्याकांड की तरह काटकर ड्रम में पैक कर देगी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।;

Update: 2025-03-31 06:42 GMT

यूपी के गोंडा जिले में एक महिला ने अपने पति को धमकी दी कि वो उसे मेरठ हत्याकांड की तरह काटकर ड्रम में पैक कर देगी। यह घटना बाकायदा वीडियो में रिकॉर्ड हुई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मामले में भी तीन लोग शामिल हैं, पीड़ित धर्मेंद्र कुशवाहा, जो गोंडा जल निगम में जूनियर इंजीनियर हैं, उनकी पत्नी माया मौर्य और उसका कथित प्रेमी नीरज मौर्य।

धर्मेंद्र कुशवाहा ने पुलिस में दर्ज शिकायत में अपनी पत्नी पर मारपीट और हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है। वहीं, पत्नी माया का दावा है कि उसका पति उसे प्रताड़ित कर रहा है।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

पुलिस के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि 2016 में प्रेम विवाह करने वाले धर्मेंद्र और माया की एक बेटी है। बेटी के जन्म के बाद, धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी के नाम पर तीन कारें खरीदीं और उनकी ईएमआई भरता रहा। 2022 में माया के नाम पर जमीन खरीदी और घर बनाने का ठेका माया के रिश्तेदार नीरज मौर्य को दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान माया और नीरज के बीच करीबी बढ़ गई, जो कोविड-19 महामारी में नीरज की पत्नी की मौत के बाद और गहरी हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक 7 जुलाई 2024 को धर्मेंद्र ने माया और नीरज को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। विरोध करने पर उसे पीटा गया और माया घर छोड़कर चली गई।

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, 25 अगस्त 2024 को माया नीरज के साथ वापस आई, घर में जबरन घुसी और 15 ग्राम सोने की चेन और नकदी लेकर फरार हो गई।

धर्मेंद्र ने 1 सितंबर 2024 को इसकी शिकायत दर्ज कराई।

धमकी और हमला

29 मार्च 2025 को माया अपने प्रेमी नीरज के साथ घर लौटी और धर्मेंद्र और उसकी मां पर हमला कर दिया। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान माया ने कहा,

"अगर ज्यादा बोला तो मेरठ कांड की तरह टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में बंद कर दूंगी।"

माया का आरोप

माया ने पति के सभी आरोपों को झूठा बताया और कहा कि धर्मेंद्र उसे प्रताड़ित करता है और चार बार जबरन गर्भपात करवा चुका है। जुलाई 2024 में मारपीट की शिकायत महिला थाना में दर्ज कराई थी। धर्मेंद्र ने बाद में तलाक की अर्जी डाल दी और उसे घर से निकाल दिया।

Tags:    

Similar News