कोलकाता में युवती से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, दोनों आरोपी फरार
अहम बात ये है कि हाल ही में कोलकाता को महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहर बताया गया है, ये दावा एनसीआरबी की रिपोर्ट में किया गया है.;
By : The Federal
Update: 2025-09-07 10:02 GMT
Women Safety In Kolkata : दक्षिण कोलकाता के रीजेंट पार्क थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवती के साथ कथित तौर पर दो परिचितों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला दर्ज किया गया है। घटना शुक्रवार रात की है, जब युवती को जन्मदिन मनाने के बहाने एक फ्लैट पर बुलाया गया था।
आरोपियों की पहचान चंदन मलिक और दीप के रूप में हुई है। दीप सरकारी कर्मचारी बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, वारदात के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़िता और चंदन की जान-पहचान कुछ महीनों से थी। चंदन ने खुद को एक दुर्गा पूजा समिति का अध्यक्ष बताया था और उसी के जरिए उसने पीड़िता की मुलाकात दीप से कराई थी।
शिकायत के अनुसार, शुक्रवार को दोनों ने युवती को एक फ्लैट में बुलाया जहां उन्होंने पहले साथ में भोजन किया। जब युवती घर लौटने लगी, तो दोनों ने कथित तौर पर दरवाज़ा बंद कर उसे जबरन रोक लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। अगले दिन सुबह युवती किसी तरह वहां से भागकर घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद शनिवार को थाने में एफआईआर दर्ज की गई।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
NCRB के तहत कोलकाता महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित
यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब कोलकाता को हाल ही में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट में देश का सबसे सुरक्षित शहर बताया गया है। बावजूद इसके, शहर में महिलाओं के खिलाफ अपराध के कई गंभीर मामले हाल के दिनों में सामने आए हैं।
ज्ञात रहे कि इससे पहले 25 जून को साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज परिसर में एक महिला छात्रा से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। उस मामले में आरोपी कॉलेज का पूर्व छात्र और टीएमसी छात्र संगठन (TMCP) का पूर्व पदाधिकारी था, जिसे बाद में गिरफ्तार किया गया।
वहीँ पिछले वर्ष आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना ने भी देशभर में आक्रोश पैदा किया था। उस मामले में दोषी पाए गए व्यक्ति को अदालत ने आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई थी।