हरियाणा में भी मेरठ के सौरभ जैसा मर्डर, प्रेमी के साथ की पति की हत्या
भिवानी में प्रवीण हत्याकांड में पुलिस ने 19 दिन बाद उसकी पत्नी रवीना और प्रेमी सुरेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दोनों ने मिलकर प्रवीण की हत्या की।;
यह सनसनीखेज हत्याकांड भी लगभग उसी तर्ज पर हुआ, जैसे मेरठ में सौरभ का हुआ था। उसमें भी पत्नी ने प्रेमी के संग मिलकर अपनी ही पति की हत्या कर दी थी। हरियाणा के भिवानी में भी ऐसा ही हुआ।
हरियाणा की एक 32 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रवीना ने अपने प्रेमी सुरेश के साथ मिलकर अपने पति प्रवीण की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को हिसार जिले में एक नाले में फेंक दिया।
पुलिस के मुताबिक, ये वारदात तब हुई जब प्रवीण ने रवीना और सुरेश को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। १९ दिन के बाद गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान रवीना ने पुलिस के सामने हत्या की बात कबूल कर ली है।
इंस्टाग्राम पर हुई थी मुलाकात, वीडियो बनाना बना वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रवीना की मुलाकात सुरेश से इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोनों ने प्रेमनगर में साथ मिलकर शॉर्ट वीडियो बनाना शुरू किया। हालांकि, रवीना के पति प्रवीण और उनके परिवार को यह साझेदारी बिल्कुल पसंद नहीं थी।
इसके बावजूद, रवीना और सुरेश करीब डेढ़ साल तक साथ में कंटेंट बनाते रहे। उनके डांस और शॉर्ट वीडियो की वजह से रवीना के इंस्टाग्राम पर 34,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए थे।
शादी और पारिवारिक पृष्ठभूमि
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवीना रेवाड़ी की रहने वाली है। उसकी शादी प्रवीण से हुई थी, जो भिवानी के पुराने बस स्टैंड के पास गुर्जरों की ढाणी का निवासी था। प्रवीण एक रेत-बजरी की दुकान में ड्राइवर की नौकरी करता था और शराब की लत से जूझ रहा था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रवीना को वीडियो बनाने का शौक इस कदर था कि पति और ससुराल वालों के विरोध के बावजूद वह वीडियो बनाना नहीं छोड़ी।
हत्या की रात क्या हुआ?
25 मार्च को प्रवीण ने रवीना और सुरेश को आपत्तिजनक हालत में देख लिया, जिससे झगड़ा हुआ। इसी दौरान रवीना और सुरेश ने मिलकर दुपट्टे से प्रवीण का गला घोंट दिया और उसकी हत्या कर दी।
शव को बाइक पर ले जाकर नाले में फेंका
हत्या के बाद जब प्रवीण के परिवार ने रवीना से उसकी खबर पूछी, तो उसने अनजान बनने का नाटक किया। पुलिस के मुताबिक, उसी रात करीब 2:30 बजे रवीना और सुरेश ने प्रवीण के शव को बाइक पर ले जाकर घर से लगभग 6 किलोमीटर दूर एक नाले में फेंक दिया।
CCTV में खुली पोल
पुलिस को 28 मार्च को नाले से प्रवीण का सड़ा-गला शव मिला। CCTV फुटेज में रवीना और एक हेलमेट पहने युवक को बाइक पर जाते हुए देखा गया, बीच में प्रवीण का शव रखा था और रवीना पीछे बैठी थी, चेहरा ढका हुआ था। करीब दो घंटे बाद उसी बाइक से दोनों लौटते हुए नजर आए, लेकिन इस बार बाइक पर शव नहीं था।