CBSE ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का किया एलान, 15 फरवरी से शुरू
दोनों की कक्षाओं की परीक्षा में दो विषयों की परीक्षा के बीच पर्याप्त अंतर रखा गया है ताकि छात्रों को तैयारी के लिए उचित समय मिल पाए.
By : Abhishek Rawat
Update: 2024-11-20 18:25 GMT
CBSE Board Exams : CBSE यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का एलान कर दिया है. दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. CBSE ने इस सन्दर्भ में अधिसूचना भी जारी कर दी है. साथ ही परीक्षाओं की डेटशीत भी जारी कर दी गयी है. जहाँ दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 18 मार्च 2025 को समाप्त होंगी तो वहीँ 12 की परीक्षाएं 4 अप्रैल, 2025 को खत्म होगी.
लगभग 3 महीने पहले जारी की गयी डेट शीट
ये पहली बार हुआ है जब CBSE ने लगभग 3 महीने पहले दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की घोषणा करते हुए डेटशीट जारी कर दी. इतना ही नहीं सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने ये भी जानकारी दी है कि इन परीक्षाओं में दो विषयों की परीक्षा के बीच पर्याप्त समय दिया गया है. ताकि छात्रों को तयारी का अधिक समय मिल सके.
प्रक्टिक्ल परीक्षाओं की तारीख पहले ही हो चुकी हैं तय
ज्ञात रहे कि CBSE ने 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए होने वाली प्रक्टिक्ल परीक्षाओं की डेटशीट भी पहले से ही घोषित कर दी हैं. 10वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी, 2025 से आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12 के लिए 15 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी.