DUSU चुनाव परिणाम : दिल्ली हाई कोर्ट ने दी मतगणना के लिए इजाजत

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस और आसपास की दीवारों को पूरी तरह से साफ़ कर दिया है, इसकी पुष्टि DU प्रशासन 10 दिनों में करें.

Update: 2024-11-11 11:50 GMT

DUSU Election Result : दिल्ली हाईकोर्ट ने DUSU ( दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ ) चुनाव की मतगणना के आदेश दे दिए हैं. हाई कोर्ट के इस आदेश के बाद अब जल्द ही छात्र संघ चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. हालाँकि कोर्ट ने दिल्ली विश्विद्यालय प्रशासन से ये कहा है कि 10 दिनों के अन्दर इस चीज की पुष्टि की जाए कि कैंपस के आसपास की दीवारें ( निजी सम्पति भी) साफ़ हो चुकी हैं या नहीं?


26 नवम्बर तक चुनाव परिणाम घोषित करने के लिए कहा
दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि 26 26 नवंबर तक DUSU चुनाव के वोटों की गिनती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए. सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा ज़्यादातर दीवारों को साफ किया जा चुका है, लेकिन कैंपस के आस पास मौजूद निजी संपत्तियों पर स्प्रे पेंट्स और ग्रैफिटी अभी भी मौजूद है.

DU प्रशसान ने कहा सभी दीवारें हुई साफ़
दिल्ली हाई कोर्ट के इस प्रश्न पर दिल्ली विश्विद्यालय प्रशासन ने अदालत के समक्ष ये उत्तर दिया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी और कैंपस के आसपास की सभी दीवारें ( निजी सम्पतियों की दीवारें भी ) साफ़ की जा चुकी हैं. इस पर हाई कोर्ट ने कहा कि DU प्रशासन 10 दिन के अंदर इसे वेरिफाई करे कि दीवारों को साफ किया जा चुका है.

आने वाले छात्रों को दिया जाए स्वच्छ माहौल
दिल्ली हाई कोर्ट ने आज की सुनवाई में कहा कि ये छात्रों की जिम्मेदारी है कि वो आने वाले बैचेस के लिए साफ और स्वच्छ जगह व माहौल उपलब्ध कराये. ये बहुत जरुरी है ताकि आने वाले छात्र भी इस ज़िम्मेदारी को समझें और यूनिवर्सिटी/कैंपस व आसपास स्वच्छता का ख्याल रखें.

छात्र संघ चुनाव के दौरान दीवारों पर लिखे नारों को लेकर दायर हुई थी याचिका
ये गौर करने वाली बात है कि जब DU में छात्र संघ चुनाव चल रहे थे तो चुनाव लड़ रहे छात्रों/प्रत्याशियों के प्रचार के लिए यूनिवर्सिटी/कैंपस के अन्दर व आसपास की दीवारों पर पोस्टर/ग्राफिटी आदि बनायीं गयीं थीं, जिसे लेकर कुछ याचिकाएं दायर की गयीं थी और साफ़ सफाई की बात मांग की गयी थी. इसके बाद ही चुनाव की मतगणना पर रोक लगायी गयी थी और कहा गया था कि पहले सभी दीवारों को साफ़ किया जाए.



Tags:    

Similar News