Exam देते वक्त होता है स्ट्रेस तो Amina Kadiwal के टिप्स करेंगे आपके तनाव को दूर
Success Story: Amina Kadiwal ने अपनी प्रिपरेशन के दौरान यूज किए गए टिप्स को सभी के साथ शेयर किए, जिससे तनाव को हर कोई दूर कर पाए.;
Success Story Of Mumbai Girl: पूरे देश में NEET UG की परीक्षा सबसे मुश्किल में से एक होती है. इस परीक्षा की तैयारी करने से पहले मेंटली स्ट्रांग होना सबसे ज्यादा जरुरी होता है. क्योंकि ये सब खेल ही बस दिमाग का है. वही इस साल NEET result की बात करें तो 67 परीक्षा देने वाले छात्रों ने एआईआर रैंक 1 हासिल की है. 12वीं पास करने के बाद फिजिक्स, केमेस्ट्री या बायोलॉजी वाले स्टूडेंट का सिर्फ एक सपना ये होता है कि वो नीट यूजी परीक्षा (NEET UG Exam) दें. लेकिन ये एग्जाम पास करना कोई खेत की मूली नहीं, ये परीक्षा काफी कठिन में से एक है. इसके लिए हर एक छात्र को रात- दिन एक करनी होती है.
अपनी इस स्टोरी में हम आपको उस स्टूडेंट की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी गलतियों से सीख लेकर या यूं कह लें अपनी कमजोरी को ताकत बनाकर अपने सपने को पूरा किया. उन्होंने इतनी महनेत की वो नीट की परीक्षा में टॉपर आए. जी हां, हम बात कर रहे हैं अमीना कडीवाल की, जिन्होंने इस परीक्षा को पास करने के लिए एक बार नहीं दो बार नहीं बल्कि तीन बार नीट परीक्षा दी थी. उन्होंने सभी उम्मीदवारों को टिप्स दिए कि कैसे एग्जाम के लास्ट प्रिपरेशन में क्या- क्या करना चाहिए.
परीक्षा के तनाव को कैसे कम करें?
उन्होंने इस परीक्षा को पास करने के लिए मॉक टेस्ट का सहारा लिया था.
वो रोज अपने छोटे- छोटे नोट्स बनाया करती थी.
एनसीईआरटी की किताबों को वो बहुत अच्छे से पढ़ा करती थी.
वो रोज रिवीजन करती थीं, जिससे उनको पहले का सब कुछ याद रहे.
अमीना के इन टिप्स ने उन्हें नीट यूजी की परीक्षा पास कराने में मदद की थी.