Gahana Navya James ने बिना कोचिंग के इस रणनीति से की तैयारी, ऑल इंडिया में हासिल की 6वीं रैंक

अपने चाचा आईएफएस अधिकारी सिबी जॉर्ज से प्रेरित होकर, नव्या ने भी आईएएस के बजाय आईएफएस अधिकारी बनने का फैसला किया, जबकि उन्हें AIR-6 मिली थी.;

Update: 2024-12-30 08:46 GMT

Gahana Navya James UPSC Success Story: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन केवल मुट्ठीभर उम्मीदवार को ही इस परीक्षा में सफलता हासिल हो पाती है. हालांकि, आज हम आपको एक ऐसी उम्मीदवार के बारे में बताएंगे, जिन्होंने बिना किसी कोचिंग का सहारा लिए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की और परीक्षा में ऑल इंडिया छठी रैंक हासिल की.

अपनी इस स्टोरी हम आपको IFS ऑफिसर गहना नव्या जेम्स की कहानी बताने जा रहे हैं. गहना ने IFC ऑफिसर बनने के लिए कोई कोचिंग नहीं ली थी. जिन्होंने UPSC CSE में छठी रैंक हासिल की थी. आपको बता दें, गहना नव्या जेम्स केरल की रहने वाली हैं. साल 2022 में गहना नव्या ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा पास की थी. इस परीक्षा में वो 6 रैंक पर थी. एक इंटरव्यू के दौरान गहना नव्या जेम्स ने बताया कि, मैंने यूपीएससी परीक्षा के लिए कोई कोचिंग नहीं ली थी. मैं बचपन से ही अखबार पढ़ती आ रही हूं. इस वजह से मुझे यूपीएससी की परीक्षा को पास करने में मदद मिली.

उन्होंने आगे बताया, जब मैंने पहली बार यूपीएससी का एग्जाम दिया तो मैंने पास नहीं किया था. लेकिन जब मैंने बिना हार मानें दूसरी बार परीक्षा दी तो पास हो गई. इस परीक्षा में ऑल इंडिया में 6वीं रैंक हासिल की थी. जब मुझे इस परीक्षा का रिजल्ट पता चला तो मुझे बहुत खुशी हुई और मेरा सपना पूरा हो गया.

Tags:    

Similar News