UPSC में मिली थी कई बार नाकामी, लेकिन Krishan Kumar Singh नहीं छोड़ी उम्मीद

IAS Success Story: कई बार असफलता मिलने के बाद अपने आप को नहीं होने दिया निराश. एक बार फिर मैदान में उतरे और सफलता अपने नाम की.;

Update: 2024-12-26 04:59 GMT

Krishan Kumar Singh Success Story: अगर आपको मिली असफलताओं से घबरा जाएंगे तो आप कभी भी अपने सपने को पूरा नहीं कर सकते. सफलता का रास्ता असफलता से ही गुजरता है. अपने इस एज्युकेशन सेक्शन में हम आपके लिए लेकर आए है ऐसे ही एक आईएएस अफसर की कहानी जिन्होंने साल 2020) में ऑल इंडिया में 24 रैंक हासिल की थी. उनका नाम है कृष्ण कुमार सिंह (Krishan Kumar Singh). उनकी कहानी आपको प्रेणा देगी. उन्होंने भी अपने सपने को पूरा करने के लिए कई असफलताओं का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने निराश ना होकर अपनी राह बदली थी.

आईएएश अफसर बनने से पहले उन्होंने बैंक की नौकरी ज्वाइन कर ली थी. नौकरी करने के साथ-साथ उनकी आईएएस बनने की इच्छा अधूरी सी रह रही थी, जिसकी वजह से वो एक बार फिर मैदान में उतरे और सफलता हासिल कर ली. कृष्ण कुमार सिंह जौनपुर के रहने वाले हैं. 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दिया था. वो इस परीक्षा में कई बार फेल हुए.

तैयारी करते वक्त सबसे पहले उन्होंने सिलेबस के अनुसार एक शेड्यूल बनाया और स्टडी मटेरियल तैयार किया. उनका ऐसा मानना है कि तैयारी करते वक्त टाइम मैनेजमेंट और आंसर राइटिंग प्रैक्टिस का सबसे ज्यादा ध्यान रखना चाहिए. यूपीएससी की तैयारी के दौरान आपको अपना टाइम सही से बाटना जरूरी है. तैयारी करने के लिए अगर आप उतर गए है तो आने वाली चुनौतियों से घबराना नहीं. उनको खुद इस परीक्षा में 3 बार असफलता का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी. फिर जाकर वो पांचवें प्रयास में पास हुए और आईएएस अफसर बन गए.

Tags:    

Similar News