Success Story Hindi: बचपन का सपना छोड़कर यूपीएससी में बनाया करियर, पहले ही प्रयास में क्लीयर किया एग्जाम
Manoj Maharia Struggle Story: राजस्थान के रहने वाले मनोज महरिया (manoj maharia) ने साल 2022 में यूपीएससी (UPSC) सीएसई में 628वां स्थान हासिल किया था.;
Ias Success Story: यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा देने का फैसला ही अपने आप में एक बड़ी बात है. इस मुश्किल परीक्षा को पास करने के लिए दिन-रात एक करना पड़ता है. जी हां, अपनी इस स्टोरी में हम आपको उनकी स्टोरी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने क्रिकेटर बनने का सपना छोड़कर यूपीएससी (UPSC EXAM) की परीक्षा का देना का फैसला किया. राजस्थान के रहने वाले मनोज महरिया (Manoj Maharia) ने यूपीएससी सीएसई (UPSC CSI) 2022 के फाइनल रिजल्ट में 628वां स्थान हासिल किया था.
मनोज (Manoj Maharia Story) ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई अपने ही गांव में की थी. उसके बाद उनका पढ़ाई से हटकर ध्यान क्रिकेट की तरफ बड़ा और उन्होंने क्रिकेटर बनने का सपना देख लिया था. आपको बता दें, मनोज जिला स्तर पर क्रिकेट खेल चुके हैं. लेकिन एक हादसे के बाद उनका सब कुछ बदल गया. साल 2018 में उन्होंने अपने सपने को छोड़कर पढ़ाई की तरफ फोकस करना शुरु किया. इस तैयारी के दौरान उन्होंने कई सरकारी नौकरियों की परीक्षा दी. कई परीक्षा में सफल भी हुए, लेकिन उन्हें वो नौकरी नहीं करनी थी.
इसी बीच मनोज (Manoj Maharia Tips) के पिता राजेंद्र महरिया के निधन के बाद उनके घर में एक अलग माहौल बन गया था. 3 बहन-भाइयों की जिम्मेदारी उन्ही पर आ गई थी. उन्होंने अपने पिता के जाने के बाद सभी जिम्मेदारी बखूबी निभाई. लॉकडाउन (Lockdown)के दिनों में मनोज (Manoj Maharia Pointers) ने सिविल सर्विस (Civil Service) एग्जाम की तैयारी की थी. इस पढ़ाई के लिए उन्होंने कोई कोचिंग नहीं ली थी. खुद से पढ़ाई करके उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की और आईएएस अधिकारी बनने का सपना पूरा किया.