Success Story: Ankita Jain ने ऑनलाइन पढ़ाई कर पास की सिविल सेवा परीक्षा, जानिए उनकी सफलता का राज

अंकिता जैन को आईएएस अफसर बनने के लिए कई सारे संघर्ष करने पड़े. उन्होंने एक बेहतर रणनीति बनाकर सिविल सेवा में सफलता हासिल की.

Update: 2024-10-29 03:45 GMT

यूपीएससी में सफलता पाना इतनी आसान बात नहीं है, जितनी उम्मीदवारों को लगती है. कई उम्मीदवार इस परीक्षा को पास करने के लिए कई तरह की रणनीति अपनाते हैं. कई बड़े शहरों में रहकर उम्मीदवार कोचिंग क्लास लेकर इस परीक्षा की तैयारी करने में मदद लेते हैं तो कई घर बैठकर सेल्फ स्टडी करने का फैसला करते हैं. सेल्फ स्टडी और अपनी मेहनत के बलबूते पर उम्मीदवार इस परीक्षा को पास कर पाते हैं. अपनी इस स्टोरी में हम आपको यूपीएससी (UPSC) परीक्षा में सफलता पाने वाली अंकिता जैन (Ankita Jain) की स्टोरी बताने जा रहे हैं. जिसे पढ़कर आपको मोटिवेशन मिलेगी.

आपको बता दें, अंकिता जैन से ताल्लुक रखती हैं. 12वीं करने बाद उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद उन्हें काफी अच्छी प्राइवेट नौकरी मिली और उन्होंने इस नौकरी को ज्वाइन कर लिया. नौकरी करते वक्त उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया. साल 2017 में उन्होंने पहली बार प्रयास किया, लेकिन वो सफल नहीं हो पाई. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और दूसरे प्रयास में परीक्षा पास कर ली, लेकिन रैंक अच्छी नहीं आ पाई. इसके बाद उन्होंने इंडियन अकाउंट सर्विस ज्वाइन कर ली और तैयारी करती रहीं.

नौकरी करते वक्त उन्होंने तीसरा प्रयास किया, लेकिन वो फेल हो गईं. आखिरकार चौथे प्रयास में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल कर ली. उन्होंने तैयारी करते वक्त अपनी रणनीति में थोड़ा बदलाव किया.

ऑनलाइन सोर्सेस से मदद ली और तैयारी मजबूत की.

इंटरनेट पर मौजूद मटेरियल का इस्तेमाल किया.

दिन में ज्यादा से ज्यादा तैयारी के लिए समय निकाला.

एनसीईआरटी की बेसिक किताबें पढ़े.

पढ़ाई करते वक्त छोटे-छोटे नोट्स बनाएं.

रिवीजन जरुर करें.

आंसर राइटिंग प्रैक्टिस करें और मॉक टेस्ट से अपनी तैयारी का आकलन करें. 

Tags:    

Similar News