दिल्ली यूनिवर्सिटी की नई पहल, नये छात्रों को दोस्ताना माहौल देंगे ‘सखा’
Sakha Yojana: इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी ने नए छात्रों को सुरक्षित और सहायक वातावरण देने के लिए 'सखा' योजना और फ्रेंड्स क्लब जैसे शानदार कदम उठाए हैं. इसका मकसद नए छात्रों को कॉलेज लाइफ से जोड़ना और उन्हें आत्मविश्वास देना है.;
DU Session 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के कॉलेजों में 1 अगस्त से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने वाला है. नए छात्रों के लिए कॉलेज का माहौल नया होता है. जैसे कि कहां कौन-सी लैब है, कैंटीन में क्या अच्छा मिलता है, कौन-सा क्लब जॉइन करें और अगर कोई परेशानी हो तो किससे बात करें. इस सबको आसान और दोस्ताना बनाने के लिए DU ने खास योजना बनाई है. अब कॉलेजों में सीनियर स्टूडेंट्स 'सखा' बनकर नए छात्रों की मदद करेंगे.
क्या करेंगे'सखा'?
सखा नए छात्रों को कॉलेज से जुड़ी जानकारी देंगे. लैब, लाइब्रेरी, क्लब और कैंपस की जानकारी देंगे. अगर कोई छात्र असहज महसूस करे तो उसकी मदद करेंगे. खेल, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों के बारे में बताएंगे.
फ्रेंड्स क्लब और ओरिएंटेशन सत्र
कुछ कॉलेजों में फ्रेंड्स क्लब बनाए जा रहे हैं, जिसमें प्रोफेसर भी शामिल होंगे. ओरिएंटेशन प्रोग्राम में सखाओं और क्लबों के बारे में जानकारी दी जाएगी. श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में महिला विकास क्लब और शिकायत समिति भी सक्रिय रहेगी.
रैगिंग के खिलाफ सख्ती
यूनिवर्सिटी और यूजीसी की तरफ से रैगिंग पर सख्त नियम लागू हैं. रैगिंग करने पर एडमिशन रद्द, परीक्षा में रोक, निष्कासन जैसी सख्त सजा दी जा सकती है. छात्रों और उनके माता-पिता को एडमिशन के समय शपथपत्र देना होगा कि वे रैगिंग में शामिल नहीं होंगे.
महिलाओं की सुरक्षा भी प्राथमिकता
सभी कॉलेजों को कहा गया है कि वे महिलाओं के कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम 2013 के नियमों को सख्ती से लागू करें.