Haryana Election Results Live: प्रधानमंत्री मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचे
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे भाजपा मुख्यालय
हरियाणा विधानसभा चुनाव में एतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचे हैं. यहाँ पहुँच कर वो हरियाणा जीत को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करेंगे. इससे पहले उन्होंने हरियाणा की जीत को लेकर 'X' पर पोस्ट भी किया.
हरियाणा का हृदय से आभार!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2024
भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत देने के लिए मैं हरियाणा की जनशक्ति को नमन करता हूं। यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है। मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस का कहना है कि यह तंत्र की जीत है ना कि लोकतंत्र की है। पवन खेड़ा ने कहा कि हम इसके खिलाफ उचित फोरम पर आवाज उठाएंगे।
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि 10 साल के शासन के बाद हमें उम्मीद थी कि सरकार बनेगी। कार्यकर्ताओं की उम्मीदों को पंख लगेंगे। लेकिन एक बात तो साफ है कि हम उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। आलाकमान को भी इन सब विषयों पर सोचना होगा।
जो पहलवान जीते हैं वो खलनायक हैं, वो तो यहां भी बेइमानी के जरिए चुनाव जीत जाती थीं। यह बयान कुश्ती फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह ने देते हुए कहा कि सच ये है कि वो चुनाव जीत गईं लेकिन कांग्रेस का सत्यानाश हो गया।
हरियाणा में वैसे अभी मतगणना जारी है। लेकिन इन सबके बीच पीएम नरेंद्र मोदी मे नायब सिंह सैनी को बधाई दी है।
हरियाणा के रुझान और जीत पर कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह जीत मोदी जी के नेतृत्व में मिली है। यह हरियाणा की जीत है।
हरियाणा के नतीजों पर कांग्रेस की कद्दावर नेता कुमारी शैलजा ने कहा कि कहीं न कहीं आकलन में चूक हुई है। हमें यह देखना होगा कि गलती कहां हुई। आप नतीजों से खुद ब खुद अनुमान लगा सकते हैं।
राहुल गांधी का “हम आरक्षण हटाएंगे”, “हम आरक्षण हटाएंगे” हरियाणा में उल्टा पड़ गया है। दलितों ने कांग्रेस के झूठ को नकार दिया है। भाजपा 9/17 अनुसूचित जाति सीटों पर आगे चल रही है। 2019 में भाजपा ने 17 में से केवल 5 सीटें जीती थीं। झारखंड और महाराष्ट्र में दलित कांग्रेस को खत्म कर देंगे।
जींद सीट को बीजेपी ने जीत लिया है। रुझानों के मुताबिक बीजेपी 49 सीटों पर आगे है।