तीसरी बार एनडीए पर भरोसा ऐतिहासिक उपलब्धि, पीएम मोदी ने किया ट्वीट

By :  Lalit Rai
Update: 2024-06-04 00:26 GMT
Live Updates - Page 6
2024-06-04 02:36 GMT

'ईवीएम के आंकड़े होंगे गलत'

समाजवादी पार्टी के नेता और लखनऊ से इंडिया एलायंस के उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा ​​कहते हैं, "... एग्जिट पोल सभी झूठे थे और शाम तक यह साबित हो जाएगा... इंडिया एलायंस सरकार बनाएगी... हम सुनिश्चित करेंगे कि वोटों की निष्पक्ष गिनती हो... हम 20 मई से स्ट्रांग रूम के बाहर मौजूद हैं... हमने मतगणना केंद्र के बाहर एक स्क्रीन लगाने के लिए लड़ाई लड़ी है ताकि अंदर क्या चल रहा है, इस पर नज़र रखी जा सके..."


2024-06-04 02:30 GMT

543 सीट के लिए मतगणना शुरू

सभी 543 सीटों पर मतगणना का काम शुरू हो चुका है. चुनाव आयोग के मुताबिक पहले पोस्टल बैलट फिर ईवीएम और बाद में वीवीपैट की गिनती कराई जाएगी. मतगणना में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हर राउंड के मतगणना के बारे में राजनीतिक दलों के एजेंट्स को जानकारी दी जाएगी.

2024-06-04 02:21 GMT

रामराज्य कायम रहेगा-रवि किशन

गोरखपुर से बीजेपी सांसद और उम्मीदवार रवि किशन कहते हैं, "ये ऐतिहासिक है, रामराज्य कायम रहेगा. दुनिया का सबसे बड़ा नेता तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहा है...देश की जनता ने देश को जिताया है और पीएम मोदी पर भरोसा जताया है..."



2024-06-04 02:15 GMT

1224 केंद्र पर मतगणना

लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए कुल 1224 सेंटर्स बनाए गए हैं. इसके साथ ही 22 लाख से अधिक स्टॉफ की तैनाती भी की गई है.

2024-06-04 02:03 GMT

दिल्ली में बीजेपी की होगी जीत

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत ने कहा, "आज का दिन बहुत बड़ा दिन है, सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली और भारत के लिए। जनता द्वारा दिए गए वोटों का नतीजा आज सामने आएगा। मुझे उम्मीद है कि जनता ने पिछले 10 सालों में किए गए कामों के लिए हमें आशीर्वाद दिया है..."


2024-06-04 01:57 GMT

वोटिंग से पहले अखिलेश का शायराना अंदाज

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में कहा  हमको मिलकर लानी है सच की एक आज़ादी हम सबके हक़ कीसजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें। जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी.आशा है चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ायेगा और किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका को निर्मूल करते हुए जनता के मन में अपने सम्मान को निरंतर रखेगा। आज के दिन का ‘पंच परमेश्वर’ वही है। 

2024-06-04 01:21 GMT

जब जयराम रमेश ने लगाए संगीन आरोप

मतगणना से ठीक दो दिन पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने यह कह कर सनसनी फैला दी थी कि गृह मंत्री अमित शाह ने देश के 150 डीएम को फोन किया था. हालांकि सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस ने जयराम रमेश से कहा कि वो शाम तक सबूत पेश करें. 

2024-06-04 00:49 GMT

एग्जिट पोल में एनडीए आगे

मतगणना से पहले अगर एग्जिट पोल के नतीजों की बात करें तो ज्यादातर एग्जिट पोल एनडीए के फेवर में हैं. हालांकि एग्जिट पोल को इंडिया गठबंधन मोदी मीडिया पोल बता रहा है. इंडी ब्लॉक 295 सीट का दावा कर रहा है.

2024-06-04 00:30 GMT

सुबह 8 बजे से होगी मतगणना

140 करोड़ आबादी की नजर जिस घड़ी पर लगी हुई है वो धीरे घीरे करीब आ रही है. आज सुबह 8 बजे से मतगणना का काम शुरू हो जाएगा. जीत का स्वाद कौन सा गठबंधन कौन चखेगा उसका फैसला आज हो जाएगा. इन सबके बीच चुनाव आयोग ने साफ किया है कि पहले पोस्टल बैलट की गिनती, फिर ईवीएम की गिनती और बाद में वीवीपैट की गिनती कराई जाएगी.

Tags:    

Similar News