चार सौ पार का नारा हुआ धूमिल, यूपी ने बढ़ाई मुश्किल

आज 18वीं लोकसभा के चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे हैं. अधिकतर लोगों की निगाहें उत्तर प्रदेश और वहां प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं. यह राज्य लोकसभा में सबसे ज़्यादा 80 सांसद भेजता है.;

By :  Lalit Rai
Update: 2024-06-04 00:43 GMT

Uttar pradesh Loksabha counting 2024 Live: देश के सबसे बड़े सूबों में से एक उत्तर प्रदेश के लिए मतों की गणना चल रही है. राज्य की सभी ८० लोकसभा सीटों में से अधिकतर पर इंडिया गठबंधन का जादू चलता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, बीेजेपी अनुमान के मुताबिक, पीछे चल रही है.

Live Updates
2024-06-04 06:58 GMT

शेयर मार्केट तेजी के लिए लाया गया एग्जिट पोल

शेयर बाजार में आज गिरावट के रुख पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी से उम्मीदवार अजय राय ने कहा कि यह जानबूझकर किया गया कि ऐसे एग्जिट पोल दिखाएं, जिससे लोगों को लगे कि उनकी सरकार सत्ता में आ रही है और शेयर बाजार में तेजी आ जाए. उनके पास अपने लोगों का पैसा लगा. उन्होंने आराम से अपना पैसा निकाल लिया. इससे पता चलता है कि उनकी सरकार जा रही है. उन्होंने फर्जी एग्जिट पोल करके अपना पैसा सुरक्षित कर लिया.


2024-06-04 06:47 GMT

सपा 35 सीटों पर आगे

UP में BJP और SP में कड़ी टक्कर चल रही है. राज्य में 35 सीटों में SP और 8 सीटों में Congress आगे चल रही है. 

2024-06-04 06:42 GMT

रायबरेली से बीजेपी उम्मीदवार ने किया पोस्ट

रायबरेली से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुझसे अपनी सेवाओं के दौरान मन, वचन, कर्म से कोई त्रुटि रह गई हो या किसी को पीड़ा पहुंची हो तो रायबरेली वासियों से क्षमा प्रार्थी हैं.'  

https://www.facebook.com/share/p/NZLBCyzUdRM2KD2F/

2024-06-04 06:37 GMT

बदायूं से आदित्य यादव पीछे

यूपी के बदायूं सीट पर BJP के दुर्विजय शाक्य 10,000 वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं, सपा के आदित्य यादव पीछे हैं.

2024-06-04 06:21 GMT

डिंपल यादव आगे

लोकसभा चुनाव 2024 के मतगणना रुझानों में मैनपुरी सीट से डिंपल यादव आगे चल रही हैं.


2024-06-04 06:10 GMT

स्मृति ईरानी चल रही हैं पीछे

शुरुआती रुझानों में अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ३१,898 वोटों से पीछे चल रही हैं.

2024-06-04 05:54 GMT

यूपी में इंडिया गठबंधन की मजबूत बढ़त

यूपी में एनडीए पिछड़ते हुए दिखाई दे रही है. वहीं, इंडिया गठबंधन बढ़त बनाते हुए नजर आ रही है. रुझानों में इंडिया गठबंधन को यूपी में 47 सीट और एनडीए को 32 सीट मिल रही है.

2024-06-04 05:21 GMT

यूपी में एनडीए निकली आगे

देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में एनडीए ने फिर से बढ़त बना ली है. रुझानों में एनडीए 42 और इंडिया गठबंधन 37 सीटों पर आगे चल रही है.

2024-06-04 04:20 GMT

यूपी में इंडिया गठबंधन को बढ़त

यूपी के रुझानों में एनडीए 36 और इंडिया गठबंधन 43 सीट पर आगे चल रही है.

2024-06-04 03:53 GMT

यूपी में कांटे की टक्कर

यूपी में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. शुरुआती रुझानों में दोनोें ही गठबंधन 37-37 सीट पर आगे चल रही हैं.

Tags:    

Similar News