यूपी में एनडीए को बढ़त
यूपी में मतपत्रों की गणना के शुरुआती रुझानों में एनडीए 40 और इंडिया गठबंधन 21 सीट पर आगे चल रही है.
यूपी में एनडीए 20 सीट पर आगे
पोस्टल बैलेट काउटिंग के शुरुआती रूझानों में यूपी में एनडीए 20 और इंडिया गठबंधन 11 सीटों पर आगे चल रही है.
यूपी में इंडिया गठबंधन आगे
बैलेट मतपत्रों में यूपी में एनडीए को 5 और इंडिया गठबंधन को 8 सीट मिलते हुए नजर आ रही हैं.
अखिलेश यादव ने कही बड़ी बात
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमको मिलकर लानी है सच कीएक आज़ादी हम सबके हक़ कीसजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें। जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी।आशा है चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ायेगा और किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका को निर्मूल करते हुए जनता के मन में अपने सम्मान को निरंतर रखेगा। आज के दिन का ‘पंच परमेश्वर’ वही है।
अलोकतंत्र ज़िंदाबाद!
वेस्ट यूपी में 2019 में बीजेपी थी आगे
अगर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की नतीजों की बात करें तो यहां पर 2019 में बीजेपी का दबदबाा था. हालांकि इस बार तस्वीर थोड़ी बदली हुई है. इन सबके बीच एनडीए का दावा है कि वो बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है.
'विपक्ष हैरान और परेशान है'
मतगणना से पहले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि हार की डर से इंडिया गठबंधन के लोग प्रदेश में दंगा कराना चाहते हैं, उन्होंवे निर्वाचन आयोग से अपील की थी कि मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं.
सभी 80 सीटों के लिए मतगणना आज
उत्तर प्रदेश में कौन दल बाजी मारेगी उसका फैसला आज हो जाएगा. पोलिंग सेंटर्स पर किसी तरह का उत्पात ना हो इसके लिए सुरक्षा के खास प्रबंध किए गए. राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने में जो जिम्मेदार मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.यू