क्या Salman Khan बनाएंगे शोले और सीता और गीता का रीमेक? धर्मेंद्र से है खास रिश्ता

सलमान खान ने कहा कि अपने पिता सलीम खान के बाद वो अपने करियर में धर्मेंद्र को फॉलो करते हैं.;

Update: 2025-03-31 14:02 GMT

Salman Khan इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सिकंदर की सक्सेस का आनंद ले रहे हैं. वही सलमान खान ने खुलासा किया कि अपने पिता सलीम खान के बाद वो अपने करियर में सिर्फ धर्मेंद्र को फॉलो करते हैं. सलमान खान का धर्मेंद्र और उनके बेटों, सनी देओल और बॉबी देओल से गहरा रिश्ता है. उन्होंने बॉलीवुड में बॉबी देओल की काफी मदद भी की है. हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान ने कहा कि वो धर्मेंद्र को उनके बेटों से भी ज्यादा फॉलो करते हैं.

सलमान खान ने कहा, धरम जी इंडस्ट्री के सबसे शानदार इंसानों में से एक हैं. मेरे करियर में अपने पिता के बाद मैंने सिर्फ धरम जी को फॉलो किया. सच कहूं तो मैं उन्हें उनके खुद के बेटों से भी ज्यादा फॉलो करता हूं.

सलमान करेंगे धर्मेंद्र की फिल्मों के रीमेक?

जब सलमान से पूछा गया कि धर्मेंद्र की कौन सी फिल्म का वो रीमेक बनाना चाहेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, उनकी 3-4 फिल्में मैं जरूर रीमेक करूंगा. चाचा भतीजा का करूंगा, सीता और गीता का करूंगा, शोले तो definitely करूंगा. उनकी एक और फिल्म थी राम बलराम, वो भी करूंगा. मैंने उनकी सारी फिल्में देखी हैं.

फिल्म सिकंदर से मचा रहे धमाल

फिलहाल सलमान खान रश्मिका मंदाना के साथ अपनी फिल्म सिकंदर में नजर आ रहे हैं. फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि फिल्म के इमोशनल सीन दर्शकों को उतना प्रभावित नहीं कर पाए. सलमान खान की पत्नी के निधन से जुड़े सीन थोड़े कमजोर लगे, लेकिन जब बात एक्शन की हो, तो ये फिल्म पूरी तरह से एक्शन से भरपूर है. क्या आप शोले, सीता और गीता, या राम बलराम का रीमेक सलमान खान के साथ देखना चाहेंगे?

Tags:    

Similar News