Aamir Khan को नहीं लगता कि बॉलीवुड बाकी फिल्म इंडस्ट्रीज से पीछे है…

एक्टर-प्रोड्यूसर आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें नहीं लगता कि बॉलीवुड रीजनल फिल्म इंडस्ट्रीज से पीछे है.;

Update: 2025-04-25 06:48 GMT
Aamir Khan

बॉलीवुड अभिनेता और प्रोड्यूसर आमिर खान का मानना है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बाकी रीजनल इंडस्ट्रीज़ से पीछे नहीं है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो नहीं मानते कि बॉलीवुड की फिल्मों की क्वालिटी कम है. उन्होंने इसे इंडस्ट्री का एक लो फेज बताया है.

क्या हमारी क्वालिटी वाकई में अलग है?- आमिर खान

आमिर ने कहा, मैं ये नहीं कह रहा कि हम और बेहतर फिल्में नहीं बना सकते. जरूर हमें और सीखने और बेहतर बनने की जरूरत है, लेकिन क्या भारत में अलग-अलग भाषाओं में बन रही फिल्मों की क्वालिटी वाकई में बहुत अलग है? क्या हिंदी फिल्मों की क्वालिटी तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली या मराठी फिल्मों से बहुत अलग है?

70s-80 से अब बहुत सुधार हुआ है

आमिर ने बताया कि जब उन्होंने 1988 में अपने करियर की शुरुआत की उस वक्त के मुकाबले आज फिल्में काफी बेहतर हो चुकी हैं. उन्होंने कहा, 70 और 80 के दशक में जो फिल्में बनती थी. वो इंडियन सिनेमा का सबसे कमजोर दौर था. उसके बाद से चीजें सुधरी हैं. पहले मेनस्ट्रीम फिल्मों का मतलब बहुत सीमित होता था, लेकिन आज अलग-अलग तरह की फिल्में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. ये एक अच्छी बात है. हर फील्ड में उतार-चढ़ाव आते हैं और ये फेज भी वैसा ही है.

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

जब ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं. एक यूजर ने लिखा, स्मार्टली 80s का उदाहरण दे कर अच्छा महसूस कर रहे हैं. एक और ने कहा, बॉलीवुड को रीमेक्स नहीं, ओरिजिनल कंटेंट चाहिए. पहले वो मास्टरपीस बना सकते थे. वहीं एक ने मजाक में लिखा, आमिर अपनी दुनिया में ही खुश रहते हैं. हालांकि कुछ यूजर्स ने आमिर का समर्थन भी किया. एक ने कहा, हिंदी वेब सीरीज जैसे पंचायत, गुल्लक, मिर्ज़ापुर आदि बेहतरीन हैं, बस मेनस्ट्रीम उन्हें सपोर्ट नहीं करता. एक यूजर ने ध्यान दिलाया, अब लोग थिएटर से ओटीटी पर शिफ्ट हो गए हैं, इसीलिए कुछ अच्छी फिल्मों को ऑडियंस नहीं मिल रही.

आमिर खान के आने वाले प्रोजेक्ट्स

आमिर खान आखिरी बार 2022 की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे. अब वो सितारे जमीन पर और लाहौर 1947 में काम कर रहे हैं. साथ ही वो कूली नाम की फिल्म में कैमियो करते हुए भी दिखेंगे.

Tags:    

Similar News