Sitaare Zameen Par में Aamir Khan- Genelia DSouza की होगी धमाकेदार वापसी, जानें क्या है खास
जेनेलिया डिसूजा ने शेयर की अपने किरदार की झलक, बढ़ाई फैंस की उत्सुकता.;
आमिर खान की आने वाली कॉमेडी फिल्म सितारे जमीन पर इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है. 13 मई को रिलीज हुए ट्रेलर ने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है. स्टोरीलाइन, परफॉरमेंस और फिल्म का प्रेजेंटेशन काफी सराहा जा रहा है.
जेनेलिया डिसूजा की खास भूमिका
हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत में जेनेलिया डिसूजा ने अपनी भूमिका की एक झलक पेश की. उन्होंने बताया कि आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ सालों बाद काम करके वो खुद को बेहद खास महसूस कर रही हैं. अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ये किरदार मेरे द्वारा निभाए गए सभी रोल्स से बिल्कुल अलग है. ये इमोशनल और बेहद मानवीय है. उन्होंने दर्शकों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने ट्रेलर को भरपूर प्यार दिया है. जेनेलिया को फिल्म जाने तू... या जाने ना से प्रसिद्धि मिली थी, जिसे भी आमिर खान प्रोडक्शंस ने ही प्रोड्यूस किया था.
फिल्म सितारे जमीन पर के निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट की कुछ बीटीएस तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में आमिर खान के साथ चर्चा में डूबे प्रसन्ना दिखाई दे रहे हैं. आखिरी तस्वीर में जेनेलिया डिसूजा और कई टीम मेंबर्स भी नजर आ रहे हैं. कैप्शन में निर्देशक ने आमिर खान का आभार व्यक्त करते हुए लिखा, फिल्न लगान में आपको बड़े पर्दे पर देखने से लेकर तारे जमीन पर में इमोशनल होने तक दंगल में बेटी की जीत पर हैरान होने तक... और अब आपके साथ बैठकर काम करने तक, मेरा सम्मान और प्यार हजार गुना बढ़ गया है. प्रसन्ना ने आमिर की खुद पर विश्वास करने की दुर्लभ क्षमता की भी तारीफ की और कहा कि आमिर न सिर्फ खुद पर भरोसा रखते हैं, बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी आगे बढ़ने में मदद करते हैं.