Allu Arjun- Hrithik Roshan नहीं, ये सुपरस्टार है भारत का सबसे सफल स्टार किड....
इसमें कोई शक नहीं ये सुपरस्टार भारत का सबसे सफल स्टार किड है. जिन्होंने कई बेहतरीन भूमिकाएं निभाई हैं, क्लासिक फिल्में बनाई हैं और कान्स में उसकी सराहना भी हुई है.;
नेपोटिज्म पर बहस काफी समय पहले शुरू हुई थी और इन दिनों स्टार किड्स ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. इस शब्द के गढ़े जाने से पहले स्टार किड को बहुत खास माना जाता था. उस समय बॉलीवुड के स्टार किड्स सभी दिग्गजों को पछाड़कर सुपरस्टार का दर्जा हासिल करते थेय सलमान खान, अल्लू अर्जुन, महेश भट्ट, ऋतिक रोशन और कई सुपरस्टार रहे हैं और उन्होंने स्टारडम का स्वाद चखा है.
हिंदी सिनेमा के सबसे सफल स्टार किड्स में से एक राज कपूर ने इंडस्ट्री के लिए एक विरासत बनाई है. राज कपूर ने अपने चार दशक के करियर में 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और 5 ब्लॉकबस्टर, 1 सुपरहिट और 11 कई हिट फिल्में दीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब उनकी दो फिल्में अंदाज और बरसात रिलीज हुई थीं, तब उनकी उम्र 25 साल थी. इन फिल्मों ने तीन महीने के अंदर दो बार सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी सिनेमा का रिकॉर्ड तोडा था. वो फिल्म आवारा में भी नजर आए थे और ये फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई. क्योंकि एक्टर और फिल्म निर्माता पृथ्वीराज कपूर ने 1920 के दशक में फिल्मों में एंट्री की थी.
कुछ ही समय में राज एक सफल निर्देशक बन गए और बाद में उन्होंने अपने करियर के मुश्किल दौर से उबरते हुए फिल्म बॉबी से वापसी की. उनकी फिल्म ने विदेशों में खूब कमाई की थी. फिल्म आवारा, जागते रहो और कई फिल्मों ने काफी अच्छा कलेक्शन किया थी. उनकी फिल्में आवारा और बूट पॉलिश कान फिल्म फेस्टिवल तक पहुंचीं, लेकिन कोई अवॉर्ड अपने नाम नहीं किया था.