इन 9 ब्रांडों के मालिक है अमिताभ बच्चन, भारत के सबसे अमीर अभिनेताओं में से हैं एक

क्या आपको पता है बॉलीवुड के बिग बी कितनी कंपनी के मालिक हैं और उन्होंने किस- किस चीज में निवेश किया हुआ है. नहीं को हमारी ये स्टोरी पढ़कर आपको सब जानकारी मिल जाएगी. जी हां, अमिताभ बच्चन भारत के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं.;

Update: 2024-10-09 11:11 GMT

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम पिछले कई सालों से हिंदी सिनेमा में राज करते देखा गया है. आज भी उनका अंदाज हमे हिंदी सिनेमा इतिहास के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. हाल ही में अमिताभ जी फिल्म कल्कि में दिखाई दिए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. दशकों के फेवरेट बनने के साथ वो भारत के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक बन गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति 1,600 करोड़ रुपये है. फिल्मों से अपनी कमाई के अलावा वो कई ब्रांडों के मालिक भी हैं. जिन्होंने उनकी कुल संपत्ति में करोड़ों रुपये जोड़े जाते हैं. उन कंपनियों की लिस्ट आप हमारी इस स्टोरी में पढ़ सकेंगे. अमिताभ बच्चन का प्रोडक्शन हाउस भी है. उन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ साल 1995 में एक प्रोडक्शन हाउस और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी खोली थी. जिसका नाम है एबीसीएल. बीसीएल ने तेरे मेरे सपने, मृत्युदाता और मेजर साब जैसी फिल्मों का निर्माण किया है.

अमिताभ बच्चन और यूडी ग्रुप ने साल 2025 में इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग में एक टेनिस टीम सिंगापुर स्लैमर्स को खरीदने के लिए साझेदारी की है. अमिताभ बच्चन को सोलर प्लांट से होने वाले राजस्व से काफी पैसे आते है. जस्ट डायल के साथ अमिताभ बच्चन का जुड़ाव सिर्फ एक ब्रांड एंडोर्समेंट तक सीमित नहीं था. उन्होंने साल 2013 में टेक कंपनी में 10% हिस्सेदारी के लिए 6.27 लाख रुपये का निवेश किया था.

Tags:    

Similar News