दुनियाभर में छाया आर्यन खान का जलवा, ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ नेटफ्लिक्स टॉप 10 में शामिल
आर्यन खान की पहली वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 2.8 मिलियन व्यूज हासिल किए. नेटफ्लिक्स ग्लोबल टॉप 10 लिस्ट में चौथे नंबर पर.
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखते ही बड़ा धमाका कर दिया है. उनकी पहली वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में तहलका मचा रही है. सीरीज ने रिलीज के सिर्फ एक हफ्ते में ही दर्शकों के बीच अपनी मजबूत पकड़ बना ली है और नेटफ्लिक्स के ग्लोबल चार्ट्स (नॉन-इंग्लिश शो) में टॉप 10 में जगह बना ली है.
ग्लोबल चार्ट्स में शानदार एंट्री
नेटफ्लिक्स के आंकड़ों के मुताबिक, ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 2.8 मिलियन व्यूज हासिल किए हैं. इसी वजह से सीरीज ने ग्लोबल टॉप 10 नॉन-इंग्लिश शो की लिस्ट में चौथा स्थान प्राप्त किया है. ये आर्यन खान के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है.
किन शोज को छोड़ा पीछे?
लिस्ट में पहले नंबर पर है कोरियन फैंटेसी-रोमांटिक सीरीज ‘बॉन एपेटिट, योर मेजेस्टी’, जिसने 6.5 मिलियन व्यूज हासिल किए और लगातार पांच हफ्तों से टॉप 10 में बनी हुई है. दूसरे नंबर पर है स्पेनिश थ्रिलर ‘बिलियनेयर्स बंकर (सीजन 1)’ जिसके 3.7 मिलियन व्यूज हैं. तीसरे नंबर पर ‘द डेड गर्ल्स’ है, जिसे दो हफ्तों से दर्शकों का प्यार मिल रहा है और इसने 3.1 मिलियन व्यूज दर्ज किए. इन्हीं के बाद चौथे स्थान पर एंट्री की है ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ने।
टॉप 10 लिस्ट (नॉन-इंग्लिश शो)
बॉन एपेटिट, योर मेजेस्टी – 6.5M व्यूज
बिलियनेयर्स बंकर (S1) – 3.7M व्यूज
द डेड गर्ल्स – 3.1M व्यूज
बैड्स ऑफ बॉलीवुड – 2.8M व्यूज
यू एंड एवरीथिंग एल्स
द फ्रैग्रेंट फ्लावर ब्लूम्स विद डिग्निटी
टू ग्रेव्स
मैलेडिक्शन
दंडदान सीजन 2
लव इज ब्लाइंड
सीरीज की कहानी
‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की कहानी दिल्ली के अभिनेता आसमान सिंह पर आधारित है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक साधारण लड़का ग्लैमर और चमक-दमक वाली फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश करता है और वहां उसे सत्ता, शोहरत और साजिशों का सामना करना पड़ता है. सीरीज ड्रामा, थ्रिल और एंटरटेनमेंट का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.
स्टार कास्ट और कैमियो
इस सीरीज में कई बड़े सितारों ने कैमियो किया है, जिसने इसे और भी खास बना दिया. राघव जुयाल, लक्ष्य लालवानी, आन्या सिंह, बॉबी देओल, मनोज पाहवा और मोना सिंह. इन कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस और छोटे-छोटे रोल्स ने दर्शकों को और ज्यादा जोड़कर रखा है.
आर्यन खान का निर्देशन डेब्यू
ये वेब सीरीज आर्यन खान का निर्देशन डेब्यू है. शाहरुख खान के बेटे होने की वजह से उन पर शुरू से ही बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की ग्लोबल सफलता ने ये साबित कर दिया है कि उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है.
दर्शकों का रिस्पांस
सोशल मीडिया पर दर्शक लगातार इस सीरीज की तारीफ कर रहे हैं. कोई इसकी कहानी की पकड़ की बात कर रहा है, तो कोई इसकी स्टार कास्ट और कैमियो को सीरीज की खासियत बता रहा है. दुनियाभर में शो को मिल रही सफलता से ये साफ है कि आर्यन खान ने अपने निर्देशन करियर की शानदार शुरुआत की है. ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ सिर्फ एक वेब सीरीज नहीं बल्कि आर्यन खान की मेहनत, उनकी सोच और फिल्म इंडस्ट्री की गहराई को दिखाने वाला प्रोजेक्ट है. नेटफ्लिक्स ग्लोबल चार्ट्स में टॉप 10 में जगह बनाना किसी भी भारतीय शो के लिए बड़ी उपलब्धि है. पहले हफ्ते में ही 2.8 मिलियन व्यूज हासिल करना इस बात का सबूत है कि यह सीरीज दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. अब देखना ये होगा कि आने वाले हफ्तों में ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ और कितनी ऊंचाइयां छू पाती है.