इस घड़ी सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को उनकी सुरक्षा करते वक्त आई थी काफी दिक्कत, जानें क्या हुआ था?
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा 25 साल से ज्यादा उनकी सुरक्षा में लगे हुए है. लेकिन एक ऐसा वक्त भी आया था जब उनको एक समय में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था.;
बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान पिछले कुछ समय से लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से मौत की धमकियों से निपट रहे हैं. सलमान के घर पर इस साल की शुरुआत में गोलीबारी भी हुई थी, उनके पास कई सालों पहले से ही उनका भरोसेमंद बॉडीगार्ड शेरा उनकी रक्षा कर रहे है. पिछले साल उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी, साथ ही सलमान को वाई प्लस सुरक्षा भी मिली थी. जहां टीम सलमान की सुरक्षा के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, वहीं शेरा ने एक बार खुलासा किया था कि सुरक्षा टीम के सामने एक कड़ी चुनौती आई थी.
एक इंटरव्यू में बात करते हुए शेरा ने बताया था कि, सलमान खान को जान का खतरा है, जिन स्टार्स को जान का खतरा है उनका भीड़ में जाना मुश्किल हो जाता है. जब आप सुरक्षा में होते हैं तो ये सही समय पर निर्णय लेने के बारे में होता है. उन्होंने आगे बताया कि सबसे बड़ी चुनौती अपने फैंस की भीड़ को संभालने में आती है. हम सलमान भाई की सुरक्षा करते हैं और उनकी सुरक्षा का खास ख्याल रखते है.
शेरा 25 साल से ज्यादा समय से सलमान के साथ हैं. एक इंटरव्यू में बात करते हुए शेरा ने खुलासा किया था कि सोहेल भाई को मैं बहुत धन्यवाद करता हूं. जिन्होंने उन्हें नौकरी दिलाने में मदद की. एक स्टेज शो के दौरान सोहेल खान ने मुझे सलमान से मिलवाया. एक सुरक्षा मुद्दा था और सोहेल भाई तो जानते थे कि मैं पगड़ी में थोड़ा सख्त पागल हूं. उन्होंने कहा, 'आप सलमान भाई के साथ क्यों नहीं रहते?' उन्होंने कहा समय के साथ फिर मैं भाई के साथ जुड गया और वो रिश्ता कायम रहा. हमारी जोड़ी किसी और की तरह नहीं है. मैं एक सरदार हूं. वो एक पठान हैं. मैंने भाई से कहा, 'जब तक मैं हूं, तब तक मैं आपकी सेवा करूंगा.
इस बीच सलमान की सुरक्षा टीम बढ़ती मौत की धमकियों से निपट रही है. हाल ही में सलमान के करीबी दोस्त राजनीतिक नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने मौत की जिम्मेदारी ली और सलमान को चेतावनी भी दी.