Bads of Bollywood पर बवाल: समीर वानखेड़े ने शाहरुख-गौरी और नेटफ्लिक्स पर दायर किया 2000 करोड़ का केस
समीर वानखेड़े ने ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ वेब सीरीज पर अपनी इमेज खराब करने का आरोप लगाया. शाहरुख-गौरी, रेड चिलीज और नेटफ्लिक्स पर केस दर्ज, मांगे 2000 करोड़.
बॉलीवुड और कानून के गलियारों में एक बार फिर से हलचल मच गई है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है. समीर वानखेड़े का आरोप है कि नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में उन्हें गलत तरीके से पेश किया गया है, जिससे उनकी इमेज और प्रतिष्ठा को गहरा नुकसान पहुंचा है.
दिल्ली हाईकोर्ट में दायर केस
समीर वानखेड़े ने यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट में दायर किया है. उन्होंने अदालत से स्थायी और अनिवार्य निषेधाज्ञा (Permanent Injunction), स्पष्टीकरण और हर्जाने की मांग की है. उनका कहना है कि सीरीज में उनके खिलाफ झूठी, दुर्भावनापूर्ण और मानहानिकारक क्लिप दिखाई गई हैं. इसमें न सिर्फ उनकी छवि धूमिल की गई, बल्कि ड्रग्स विरोधी एजेंसियों की भी नकारात्मक तस्वीर पेश की गई है, जिससे जनता का विश्वास कानून प्रवर्तन संस्थानों से उठ सकता है.
‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ पर क्या हैं आरोप?
समीर वानखेड़े का दावा है कि यह सीरीज उनकी इमेज खराब करने के उद्देश्य से बनाई गई. इसमें एक किरदार को ‘सत्यमेव जयते’ का नारा लगाने के बाद अश्लील इशारा करते दिखाया गया, जिसमें वह मिडिल फिंगर दिखाता है. वानखेड़े का कहना है कि ये हरकत राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम, 1971 का गंभीर उल्लंघन है, जो कानून के तहत दंडनीय अपराध है.
मांगा 2000 करोड़ का हर्जाना
समीर वानखेड़े ने मानहानि के हर्जाने के तौर पर 2000 करोड़ रुपए की मांग की है. उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें यह मुआवजा मिलता है, तो इसे पूरी तरह कैंसर रोगियों के इलाज के लिए टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल को दान कर दिया जाएगा.
आर्यन खान केस से जुड़ा विवाद
ये विवाद नया नहीं है. गौरतलब है कि समीर वानखेड़े वही अधिकारी हैं, जिन्होंने साल 2021 में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था. हालांकि, बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन को क्लीन चिट दे दी थी. तब से ही वानखेड़े और खान परिवार के बीच कानूनी जंग और विवाद की स्थिति बनी हुई है. अब ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ वेब सीरीज को लेकर वानखेड़े ने फिर से सीधा मोर्चा खोल दिया है.
आईटी एक्ट और बीएनएस के उल्लंघन का आरोप
वानखेड़े ने आरोप लगाया है कि इस सीरीज का कंटेंट. सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) और भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अलग-अलग प्रावधानों का उल्लंघन करता है. उनका कहना है कि इसमें अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री दिखाई गई है, जो राष्ट्रीय भावना को ठेस पहुंचाती है.
‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ क्या है?
‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली वेब सीरीज है. इसे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया और नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया है. सीरीज की कहानी फिल्म इंडस्ट्री की ग्लैमरस दुनिया, उसके पीछे छिपे रहस्यों और ड्रग्स-क्राइम कनेक्शन के इर्द-गिर्द घूमती है. रिलीज के बाद से ही यह सीरीज काफी चर्चा में है और दुनियाभर में इसे नेटफ्लिक्स पर जबरदस्त व्यूज मिल रहे हैं.
समीर वानखेड़े का यह मुकदमा बॉलीवुड और ओटीटी इंडस्ट्री में बड़ा विवाद खड़ा कर सकता है. जहां एक ओर ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ग्लोबल चार्ट्स में सफलता हासिल कर रही है, वहीं दूसरी ओर ये कानूनी पचड़े में भी फंस गई है. अब देखना होगा कि दिल्ली हाईकोर्ट इस मामले में क्या रुख अपनाता है और क्या वाकई वानखेड़े को उनकी मांग के मुताबिक 2000 करोड़ रुपए का हर्जाना मिलता है या नहीं.