बादशाह की आंख पर पट्टी: सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें, फैंस बोले- भाई क्या हो गया?
बादशाह की आंख पर सूजन और पट्टी लगी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल. फैंस ने जताई चिंता, जानें पूरा मामला और ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से कनेक्शन.
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह हमेशा अपने गानों और स्टाइलिश लुक्स की वजह से सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार वो चर्चा में अपने नए सॉन्ग या किसी शो की वजह से नहीं बल्कि अपनी आंख की चोट को लेकर हैं. बुधवार को बादशाह ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें देखकर उनके फैंस चिंता में पड़ गए.
बादशाह की आंख पर चोट
बादशाह ने इंस्टाग्राम पर जो फोटोज शेयर कीं, उनमें उनकी एक आंख पर काफी सूजन दिखाई दे रही थी. एक तस्वीर में उन्होंने आंख पर पट्टी भी बांध रखी थी. ये देखकर फैंस लगातार पूछने लगे कि आखिर हुआ क्या है और वे ठीक हैं या नहीं. कई फैंस ने कमेंट में लिखा कि वो उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों को शक हुआ कि ये सब सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है और शायद किसी नए गाने या वीडियो शूट का हिस्सा हो सकता है.
कैप्शन में मजेदार इशारा
तस्वीरों के साथ बादशाह ने कैप्शन लिखा, अवतार जी का मुक्का हिट करता है जैसे. इसके साथ उन्होंने #BadsOfBollywood और #Cocaina हैशटैग का इस्तेमाल किया. दरअसल, यह कैप्शन उनकी हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से जुड़ा हुआ है. इस सीरीज में बादशाह ने एक खास रोल निभाया है, जिसमें उनकी झड़प मनोज पाहवा के किरदार अवतार से होती है. इसी झड़प को मजाकिया अंदाज में उन्होंने अपनी चोट से जोड़ा.
आर्यन खान की पहली सीरीज
‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ खास इसलिए भी है क्योंकि यह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पहली निर्देशित वेब सीरीज है. 18 सितंबर को इसका प्रीमियर हुआ और अब तक इसके सात एपिसोड रिलीज हो चुके हैं. इस सीरीज को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. हर एपिसोड में नए ट्विस्ट और दिलचस्प मोड़ दिखाए गए हैं, जिसकी वजह से यह लगातार चर्चा में बनी हुई है.
कई सेलेब्स के कैमियो
इस सीरीज की सबसे बड़ी खासियत है इसमें शामिल बॉलीवुड सितारों के कैमियो. सलमान खान, आमिर खान, इमरान हाशमी, राजामौली, बॉबी देओल और मनीष चौधरी. जैसे बड़े नाम छोटे-छोटे किरदारों में नजर आ रहे हैं. इन सितारों की मौजूदगी ने सीरीज को और भी ज्यादा आकर्षक बना दिया है.
सीरीज की कहानी
‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की कहानी दिल्ली के अभिनेता आसमान सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है. सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे वो फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखता है और किस तरह वहां उसे चुनौतियों और साजिशों का सामना करना पड़ता है. कहानी में ड्रामा, थ्रिल और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का है. यही वजह है कि ये सीरीज युवाओं से लेकर फैमिली ऑडियंस तक, हर किसी को पसंद आ रही है.
फैंस की चिंता
बादशाह की तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं. कुछ लोग उन्हें जल्दी ठीक हो जाओ भाई कहकर शुभकामनाएं भेज रहे हैं, तो कुछ लोग इसे मार्केटिंग स्ट्रेटेजी बता रहे हैं. हालांकि, अब तक बादशाह ने ये साफ नहीं किया है कि उनकी चोट असली है या सिर्फ सीरीज का हिस्सा.
बादशाह का सफर
बादशाह बॉलीवुड के सबसे मशहूर रैपर और सिंगर्स में गिने जाते हैं. डीजे वाले बाबू, गेंदा फूल, पागल, मर्सी और अभी तो पार्टी शुरू हुई है जैसे उनके गानों ने उन्हें युवाओं का फेवरेट बना दिया है. वे अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपने म्यूजिक प्रोजेक्ट्स से जुड़ी झलकियां फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. बादशाह की आंख पर आई चोट फिलहाल रहस्य बनी हुई है. चाहे यह चोट असली हो या सिर्फ ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रमोशन का हिस्सा, एक बात साफ है कि उनके फैंस उन्हें लेकर बेहद चिंतित हैं. उनकी यह तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं और अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि रैपर खुद इस राज से कब पर्दा उठाते हैं.