Bhool Bhulaiyaa 3: क्या Kartik Aaryan ने Vidya Balan, Madhuri Dixit से 6 गुना ज्यादा फीस ली है?
Bhool Bhulaiyaa 3 Kartik Aaryan charged six times more fees than Vidya Balan Madhuri Dixit;
भूल भुलैया 3 मोस्ट अवेटेड फिल्म में से है. हर कोई फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहा है और आखिरकार हम सभी को फिल्म का ट्रेलर देखने को मिल ही गया. फिल्म 1 नवंबर को रिलीज हो रही है और हर कोई इसे लेकर बेहद खुश है, फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. रूह बाबा और मंजुलिका की तीसरी कहानी की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. भूल भुलैया 3 में विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, विजय राज, राजपाल यादव जैसे सितारे शामिल हैं. ओजी मंजुलिका, विद्या बालन की वापसी ने लोगों में एक उत्साह बढ़ा दिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन उर्फ रूह बाबा फिल्म के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता में से एक हैं, ऐसा बताया जा रहा है कि उन्हें 45-50 करोड़ रुपये मिल रहे हैं. ये उन्हें भूल भुलैया 2 के लिए मिलने वाली फीस का तीन गुना है. विद्या बालन को मंजुलिका की भूमिका के लिए उन्हें 8-10 करोड़ रुपये मिल रहे हैं, जबकि माधुरी दीक्षित को उनकी भूमिका के लिए 5-8 करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं तृप्ति डिमरी को अपने किरदार के लिए 80 लाख रुपये फीस मिली है. एक्ट्रेस ने फिल्म एनिमल की सफलता के बाद अपनी फीस दोगुनी कर दी थी.
भूल भुलैया 3 1 नवंबर को रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. उस दिन दिवाली की छुट्टी है और फैंस को उस दिन दो बड़ी फिल्में देखने को मिलेंगी. सिंघम अगेन के ट्रेलर को भी दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और ये काफी लंबा ट्रेलर था. फिल्म में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ और कई कलाकार शामिल हैं. हाल ही में कार्तिक आर्यन ने दो बड़ी फिल्मों के इस बड़े क्लैश के बारे में बात करते हुए कहा कि दिवाली की छुट्टी होने के कारण दोनों फिल्में चल सकती हैं और वो रोहित शेट्टी की फिल्म भी देखेंगे.