Bigg Boss 19: इस बार कुछ खास होगा! नई आंख, नया अंदाज और 5 महीने का धमाल

Bigg Boss 19 का नया लोगो सामने आया है. शो की पहली झलक, OTT पर प्रीमियर की डेट, सलमान खान की होस्टिंग और संभावित कंटेस्टेंट्स की पूरी जानकारी यहां पढ़ें.;

Update: 2025-07-26 02:30 GMT
Bigg Boss 19 Logo

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस एक बार फिर चर्चा में है और इस बार वजह है इसका नया और रंग-बिरंगा Logo, जिसे हाल ही में रिलीज किया गया है. जियो हॉटस्टार ने ‘बिग बॉस सीजन 19’ का पहला प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें शो की नए सीजन की आंख दिखाई गई है. ये प्रोमो जियो हॉटस्टार और जियो हॉटस्टार रियलिटी के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया. कैप्शन में लिखा था, काउंटडाउन हो गया है शुरू, होगा कैओस अनलॉक सून! देखते रहिए. यानी साफ है कि शो के नए सीजन की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है और अब फैंस को जल्द ही इसका पूरा प्रोमो और कंटेस्टेंट लिस्ट भी देखने को मिल सकती है.

इस बार बिग बॉस की आंख क्यों है खास?

बिग बॉस 19 के नए लोगो में आंख को मल्टीकलर लुक दिया गया है. ये दिखाता है कि इस बार शो में न सिर्फ ड्रामा बल्कि रंग-बिरंगी पर्सनैलिटी, इमोशन और डाइनेमिक्स देखने को मिलेंगे. प्रेस रिलीज के अनुसार ये आंख नाटक, संघर्ष और मनोरंजन का प्रतीक है. इसका मतलब शो के हर एपिसोड में ऑडियंस को मिलेगा. जबरदस्त झगड़े, इमोशनल ब्रेकडाउन और पागलपन से भरे टास्क

कब होगा Bigg Boss 19 का प्रीमियर?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 19 का प्रीमियर 29 या 30 अगस्त 2025 को होग. इस बार एक और बड़ा बदलाव ये है कि शो सबसे पहले OTT प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर आएगा, फिर बाद में टीवी पर दिखाया जाएगा. हर दिन का एपिसोड सबसे पहले ओटीटी पर प्रसारित होगा, जिससे दर्शकों को एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस मिलेगा.

कितना लंबा होगा ये सीजन?

Bigg Boss 19 का यह सीजन पहले के मुकाबले काफी लंबा होगा. बताया जा रहा है कि शो 5 महीने तक चलेगा. यानी कंटेस्टेंट्स को इस बार और ज्यादा समय तक अपनी स्ट्रैटेजी बनानी होगी. पहले 3 महीने सलमान खान होस्ट करेंगे. अगले 2 महीने गेस्ट होस्ट करेंगे शो की कमान संभाल.

कौन होंगे गेस्ट होस्ट?

अब तक जो नाम सामने आए हैं, उनमें शामिल हैं. फराह खान, करण जौहर, अनिल कपूर. इन सभी की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है और वो शो में अलग-अलग रंग भर सकते हैं.

कौन-कौन हो सकते हैं कंटेस्टेंट?

अभी तक ऑफिशियल लिस्ट तो सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ नाम चर्चा में हैं जिनमें ये शामिल हैं. गौतमी कपूर, धीरज धूपर, अलीशा पंवार, खुशी दुबे, गौरव तनेजा, मिस्टर फैसू, अपूर्वा मुखिजा, पूरव झा, गौरव खन्ना, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, अर्शिफा खान और मिक्की मेकओवर. ये लिस्ट दर्शकों में पहले से ही काफी एक्साइटमेंट पैदा कर रही है क्योंकि ये सभी सोशल मीडिया या टीवी पर पहले से पॉपुलर हैं.

तैयार हो जाइए, बिग बॉस का नया ड्रामा देखने के लिए!

इस बार का सीजन पुराने सभी सीजन से अलग होगा. नया फॉर्मेट. नया लुक और ज्यादा लंबा रनटाइम. तो अगर आप भी बिग बॉस के फैन हैं या फिर रियलिटी शोज में ड्रामा, गेम और गॉसिप ढूंढते हैं, तो Bigg Boss 19 को अपनी वॉचलिस्ट में सबसे ऊपर रखें.

Tags:    

Similar News