Bigg Boss 19 Highlights: नेहल की धमाकेदार वापसी, तान्या का पर्दाफाश और कैप्टेंसी की जंग
सबसे बड़ा सरप्राइज रहा नेहल चुडासमा की री-एंट्री और तान्या का पर्दाफाश.
टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न लेकर आ रहा है. गुरुवार, 25 सितंबर 2025 का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. घर में एक नहीं बल्कि तीन पार्टियां हुईं – पजामा पार्टी, बीबी डिस्को पार्टी और बीबी मूवी नाइट. इन टास्क्स के बीच न सिर्फ कैप्टेंसी की दावेदारी तय हुई बल्कि घर में जमकर झगड़े, इमोशनल मोमेंट्स और खुलासे भी हुए. सबसे बड़ा सरप्राइज रहा नेहल चुडासमा की री-एंट्री और तान्या का पर्दाफाश.
पजामा पार्टी और पहला टास्क
एपिसोड की शुरुआत हुई पजामा पार्टी से. यहां अवेज दरबार को जिम्मेदारी दी गई कि वो आंखों पर पट्टी बांधकर 10 तस्वीरें क्लिक करें. ट्विस्ट ये था कि जिन 4 कंटेस्टेंट्स की तस्वीरें सबसे ज्यादा आएंगी, वो कैप्टेंसी की रेस से बाहर हो जाएंगे. इस दौरान संचालक थीं अशनूर कौर और फरहाना भट्ट। टास्क के बाद बसीर, अमल, जीशान और तान्या कैप्टेंसी से बाहर हो गए.
तान्या और कुनिका का झगड़ा
किचन में खाना बनाते समय तान्या और कुनिका के बीच घी को लेकर झगड़ा हो गया. तान्या भड़क गईं और जीशान को बीच में घसीट लिया. इस पर अभिषेक ने साफ कहा कि तान्या जानबूझकर “आग लगाने” का काम कर रही हैं.
बीबी डिस्को पार्टी
दूसरे राउंड यानी डिस्को पार्टी में म्यूजिकल चेयर जैसा गेम हुआ. गाने बजते ही सभी डांस करते और गाना बंद होते ही स्टूल पर बैठना पड़ता. इस बार फोटोग्राफर बनीं कुनिका सदानंद. उन्होंने चतुराई से फोटो खींचीं और कुछ कंटेस्टेंट्स को कैप्टेंसी की रेस से बाहर कर दिया. इस राउंड में नीलम, प्रणित, शहबाज और मृदुल बाहर हो गए.
मूवी नाइट और असली ड्रामा
सबसे ज्यादा हंगामा हुआ तीसरे राउंड बीबी मूवी नाइट में. इसमें घरवालों की रियल क्लिप्स दिखाई गईं. पहली क्लिप में मृदुल तिवारी ने तान्या को फेक बताया और उसके बॉयफ्रेंड पर चर्चा की. सवाल-जवाब में अभिषेक ने सही उत्तर देकर कुनिका को बाहर कर दिया. दूसरी क्लिप में बसीर और अमल ने अवेज दरबार की पर्सनल लाइफ पर कमेंट किए. सही जवाब देने के बाद गौरव खन्ना ने अभिषेक को बाहर कर दिया. अंत में बिग बॉस ने नेहल चुडासमा की सीक्रेट रूम से ली गई क्लिप दिखाई. उन्होंने खुलासा किया कि उनकी पसंद गौरव खन्ना हैं.
अवेज दरबार का ब्रेकडाउन
अवेज दरबार पर झूठे आरोप लगाए गए, जिसके बाद वो फूट-फूटकर रो पड़े. उन्होंने कहा, नेशनल टीवी पर मेरे बारे में ऐसे झूठे इल्ज़ाम क्यों लगाए जा रहे हैं? इस दौरान गौरव और बाकी घरवालों ने उन्हें संभालने की कोशिश की.
तान्या का इमोशनल पक्ष
तान्या ने भी मृदुल से अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि उनके घरवाले उन्हें सपोर्ट नहीं करते और हमेशा उनके कैरेक्टर पर सवाल उठाते हैं. तान्या ने साफ कहा कि वो अकेली हैं और खुद मेहनत से अपनी पहचान बना रही हैं.
बसीर और अमल ने मांगी माफी
बसीर और अमल ने माना कि उन्होंने गुस्से में अवेज पर आरोप लगाए थे. दोनों ने कैमरे पर और नगमा (अवेज की पार्टनर) से माफी मांगी और साफ किया कि उनका इरादा कभी उनकी इमेज खराब करना नहीं था.
नेहल की घर में एंट्री
सीक्रेट रूम से गेम देखने के बाद नेहल चुडासमा ने फाइनली घर में वापसी की. आते ही उन्होंने अवेज को समझाया, अमल को सलाह दी और कुनिका का सम्मान करते हुए उनके पैर छुए. लेकिन नेहल ने अभिषेक पर बड़ा आरोप लगाया कि उसके मन में जहर भरा हुआ है और वो घर का सबसे नेगेटिव इंसान है.
नेहल का तान्या पर हमला
नेहल ने फरहाना से साफ कहा कि तान्या विक्टिम कार्ड खेल रही हैं और अमल के इर्द-गिर्द घूम रही हैं. उन्होंने तान्या की गेम स्ट्रैटेजी को कैल्क्युलेटेड बताया और उनका पर्दाफाश कर दिया.
कैप्टेंसी के दावेदार
तीन राउंड और तमाम ड्रामे के बाद इस हफ्ते फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना कैप्टेंसी के फाइनल दावेदार बने. अब देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन घर का नया कप्तान बनता है. गुरुवार का एपिसोड इमोशन, ड्रामा और एंटरटेनमेंट से भरपूर रहा. जहां अवेज के आंसू और तान्या का इमोशनल मोनोलॉग दिल छू गया, वहीं नेहल की एंट्री और उनका तान्या पर सीधा हमला शो में नया ट्विस्ट लेकर आया. अब दर्शकों की नजरें इस पर टिकी हैं कि कैप्टेंसी की जंग में बाजी कौन मारता है – फरहाना या गौरव.